राजस्थान मुख्यमंत्री कोरोना बाल कल्याण योजना 2021 योग्यता लाभ एवं आवेदन संबंधित जानकारी- Mukhyamantri Corona Bal Kalyan Yojana 2021 Rajasthan Registration, Benefits, Eligibility Apply Information
कोरोना की दूसरी लहर अब अपने अंतिम दौर में है। दुरसी लहर से देश भर में काफी लोगो की जाने गयी एवं कई बच्चे अनाथ हो गए कई महिलाये विधवा हो गयी । केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार अब लोगो को राहत पहुंचाने के लिए कई योजना की घोषणा भी कर रही है । ऐसे ही आज दिनांक 12 जून 2021 को अंतर्राष्ट्रीय बालश्रम निषेध दिवस पर राजस्थान राज्य मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा “मुख्यमंत्री कोरोना बाल कल्याण योजना 2021 की घोषणा की है । आज इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको Rajasthan Mukhyamantri Corona Bal Kalyan Yojana 2021 Registration , Benefits Eligibility Apply प्रोसेस आदि की विस्तृत जानकारी देने जा रहे है।
राजस्थान मुख्यमंत्री कोरोना बाल कल्याण योजना 2021 Apply
Table of Contents
देश में कोरोना के कारण विगत कुछ महीनो में काफी बच्चो ने अपने माता पिता को खो दिया । ऐसे में राजस्थान राज्य में सरकार द्वारा इन बच्चो के भविष्य को ध्यान में रखते हुए Rajasthan Mukhyamantri Corona Bal Kalyan Yojana 2021 मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा आज प्रारम्भ की गयी। इस योजना के माध्यम से कोरोना से अनाथ हो गए बच्चे एवं विधवाओं के लिए राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री कोरोना बाल कल्याण योजना 2021 शुरू की है।
कोरोना के कारण माता-पिता दोनों को अथवा एकल जीवित माता या पिता को खोने वाले बेसहारा बच्चों को ‘मुख्यमंत्री कोरोना बाल कल्याण योजना‘ के तहत तत्काल सहायता के रूप में एक लाख रूपये का एकमुश्त अनुदान तथा 18 वर्ष पूरे होने तक ढ़ाई हजार रूपये की राशि प्रतिमाह दी जाएगी।
1/3— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) June 12, 2021
राजस्थान श्रमिक छात्रवृत्ति योजना
ऐसे बच्चे या विधवा महिलाये जिनके इस कोरोना महामारी के चलते अपने माता पिता या पति को खो दिया इन सभी को Rajasthan Mukhyamantri Corona Bal Kalyan 2021 Scheme में Apply करने के बाद योजना का लाभ मिल सकेगा। योजना के लाभ की विस्तृत जानकारी आपको पेज पर हमने नीचे दी हुई है जिससे की आपको Rajasthan Mukhyamantri Corona Bal Kalyan Yojana 2021 Registration Eligibility आदि की जानकारी भी मिल सकेगी।
Rajasthan Mukhyamantri Corona Bal Kalyan Yojana 2021 Overview
स्कीम का नाम | मुख्यमंत्री कोरोना बाल कल्याण योजना 2021 |
लांच दिनांक | 12 जून 2021 |
कहाँ पर शुरू की गयी | राजस्थान |
लांच की गयी | मुख्यमंत्री राजस्थान श्री अशोक गहलोत द्वारा |
लाभार्थी | कोरोना से अनाथ हो गए बच्चे एवं विधवाओं के लिए |
आवेदन की तिथि | अपडेट सून |
आधिकारिक वेबसाइट | अपडेट सून |
राजस्थान से हरिद्वार फ्री मोक्ष कलश बस सर्विस
कोविड-19 महामारी के कारण अपने पति को खो चुकी विधवा महिलाओं को भी राज्य सरकार द्वारा एकमुश्त एक लाख रूपये की सहायता अनुदान के रूप में दी जाएगी। साथ ही, ऐसी विधवाओं को प्रतिमाह डेढ़ हजार रूपये विधवा पेंशन दी जाएगी। इसके लिये आयु वर्ग एवं आय की कोई भी सीमा नहीं होगी।
3/3— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) June 12, 2021
मुख्यमंत्री कोरोना बाल कल्याण योजना 2021 लाभ (Benefits)
Mukhyamantri Corona Bal Kalyan Yojana Rajasthan 2021 योजना के लाभ हमने यहाँ दिए हुए है। आप इन्हे ध्यान से पढ़ कर योजना से जुड़ सकते एलिजिबिलिटी अनुसार योजना का हिस्सा बन सकते है-
अनाथ बच्चो के लिए
- तत्काल एक लाख की सहायता राशि
- 18 साल होने तक हर महीने 2500 रुपए की राशि मदद के तौर पर दी जाएगी
- 18 साल की उम्र पूरी होने पर 5 लाख रुपए की राशि एक मुश्त उससे दे दी जाएगी
- कॉलेज में पढ़ने वाली बच्चियों को सरकारी हॉस्टल से प्रवेश
- कॉलेज में पढ़ने वाले बच्चो को Ambedkar DBT Voucher Scheme का लाभ
विधवा महिलाओ के लिए लाभ
- एक लाख रुपए की एकमुश्त सहायता
- 1500 रुपए की प्रतिमाह पेंशन तत्काल स्वीकृत होगी
- विधवा महिलाओ के बच्चो को 1000 रुपए प्रतिमाह सहायता
- स्कूल की ड्रेस और किताबो की खरीद के लिए 2000 रुपए सालाना
Mukhyamantri Corona Bal Kalyan Yojana Rajasthan 2021 Eligibility – मुख्यमंत्री कोरोना बाल कल्याण योजना 2021 के लिए आवश्यक योग्यता
अभी तक प्राप्त जानकारी के आधार पर ऐसे बच्चे एवं विधवा महिलाये जो कोरोना महामारी में अनाथ हो चुके है वे इस योजना के पात्र बन सकेंगे। परन्तु सम्भव है की जल्द ही राज्य सरकार Mukhyamantri Corona Bal Kalyan Scheme की Eligibility से जुडी विस्तृत जानकारी किसी आगामी नोटिफिकेशन के माध्यम से जारी करे । बहरहाल आपको इस पेज के माध्यम से हम सूचित कर देंगे। तब तक आप इस पेज को Bookmark (Ctrl + D) कर ले जिससे आप आगे की जानकारी डायरेक्ट विजिट करके देख सके।
Documents Required to Apply
जल्दी ही हम योजना के लिए आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी आपके साथ शेयर करने का प्रयास करेंगे।
How to Apply Online For Mukhyamantri Corona Bal Kalyan Yojana 2021 Rajasthan Registration Process
मुख्यमंत्री कोरोना बाल कल्याण योजना राजस्थान 2021 के लिए Registration अथवा Online या Offline किसी भी प्रकार की आवेदन (Apply) की प्रक्रिया अभी शुरू नहीं हुई है। जैसे की आप जानते है की अभी योजना लांच की गयी है ऐसे में उम्मीद है आने वाले कुछ दिनों में Mukhyamantri Corona Bal Kalyan Yojana 2021 Registration की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। Apply की प्रक्रिया शुरू होने के बाद आपको इस पेज के माध्यम से अपडेट कर दिया जायेगा साथ ही किस प्रकार आप मुख्यमंत्री कोरोना बाल कल्याण योजना राजस्थान के लिए Apply कर सकेंगे इसकी जानकारी भी शेयर की जाएगी
FAQs इन सवालो के माध्यम से आसान भाषा में समझिये मुख्यमंत्री कोरोना बाल कल्याण योजना राजस्थान को-
राजस्थान मुख्यमंत्री कोरोना बाल कल्याण योजना 2021 कब launch की गयी?
योजना दिनांक 12 June 2021 को मुख्यमंत्री राजस्थान श्री अशोक गहलोत द्वारा लांच की गयी
Rajasthan Mukhyamantri Corona Bal Kalyan Yojana 2021 के लिए आवेदन की प्रक्रिया कब शुरू होगी?
अभी तक इसकी जनकारी राज्य सरकार द्वारा नहीं दी गयी है। जैसे ही इस बारे में कोई सूचना जारी की जाएगी हम आपको अपडेट कर देंगे
मुख्यमंत्री कोरोना बाल कल्याण योजना 2021 योजना के जरिये 18 वर्ष की आयु होने पर कितने राशि मिलेगी?
योजना के माध्यम से 18 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर 5 लाख रुपए की राशि एक मुश्त राजस्थान राज्य सरकार द्वारा दी जाएगी
विधवा महिलाओ को Rajasthan Mukhyamantri Corona Bal Kalyan Yojana 2021 से क्या प्रमुख लाभ मिल सकेगा ?
राज्य सरकार द्वारा एक लाख रुपए की एकमुश्त सहायता एवं 1500 रुपए की प्रतिमाह पेंशन तत्काल विधवा महिलाओ के लिए स्वीकृत होगी