shadianudan.upsdc.gov.in UP Vivah Anudan Scheme Apply Online, Eligibility, Login, Edit Application 2021 उत्तर प्रदेश राज्य सरकार द्वारा शादी अनुदान योजना शुरू की गयी है। अगर आपने अब तक UP Shadi Anudan Yojana के बारे में नहीं सुना है तो आप आज इस पोस्ट के माध्यम से निम्न बाते जान सकेंगे – शादी अनुदान योजना क्या है , Shadi Anudan Yojana Uttar Pradesh के लिए क्या योग्यता (eligibility ) है, योजना के लिए किन दस्तावेजों की आवश्यकता है एवं आप किस प्रकार शादी अनुदान योजना के लिए आवेदन कर सकते है तो आइये शुरू करते है – दरअसल उत्तर प्रदेश UP Vivah Anudan Yojana या शादी अनुदान योजना गरीब परिवार की बेटियों की शादी के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करने के उदेश्य से राज्य सरकार द्वारा प्रारम्भ की गयी है इस योजना के अंतर्गत गरीब परिवार की बेटियों की शादी के लिए 51000 रूपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी।
Shadi Anudan Yojana Uttar Pradesh 2021 (Vivah Anudan Scheme)
Table of Contents
उत्तर प्रदेश में कई गरीब परिवार के लोगो को अपनी बेटियों के विवाह के लिए आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ता है। ऐसे में इन सभी लोगो को ध्यान में रख कर UP CM Yogi Aditya Nath ने शादी अनुदान योजना (Uttar Pradesh Shadi Anudan Yojana ) को प्रारम्भ किया। योजना के जरिये विवहा योग्य आयु हो जाने ( 18 वर्ष या उससे अधिक) पर बेटी को विवाह के लिए 51 हजार की आर्थिक सहायता दी जाएगी। शादी के समय जिस लड़के से विवाह किया जा रहा है उसकी भी आयु 21 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए। शादी अनुदान योजना उत्तर प्रदेश से जुडी अन्य योग्यताओ की जानकारी के लिए आप आर्टिकल को पूरा पढ़े।
Uttar Pradesh Shadi Anudan Scheme 2021 Overview
योजना | उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान योजना |
किसने प्रारम्भ की | CM Yogi Aditya Nath |
वित्तीय सहायता | 51,000 रूपये |
लाभार्थी | उत्तर प्रदेश की कन्याये |
ऑफिसियल वेबसाइट | http://shadianudan.upsdc.gov.in/ |
उत्तर प्रदेश शादी अनुदान (विवाह अनुदान) का उद्देश्य
अनुसूचित जाति, जन जातिअनुसूचित जाति , अल्पसंख्यक ,आर्थिक रूप से कमज़ोर सामान्य वर्ग ,अन्य पिछड़ा वर्ग आदि सभी परिवार के लोग जिनके घर में विवाह योग्य बेटियां है परन्तु आर्थिक तंगी के चलते वे उनका विवाह करने में सक्षम नहीं है। राज्य सरकार ऐसे सभी लोगो की मदद करने के लिए उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान योजना 2021 ले कर आयी है। UP shadi Anudan Scheme योजना का उद्देश्य विवाह के लिए आर्थिक सहायता करना तो है ही साथ ही महिलाओ बेटियों के प्रति लोगो की मानसिकता बदलना भी है। योजना के माध्यम से 51 हजार रुपए की सहायता विवाह के समय राज्य सरकार दी जाएगी ।
UP Vivah Anudan Yojana Scheme Apply Online 2021
अगर आप भी Uttar Pradesh Shadi Anduan Scheme के लिए Apply करना चाहते है तो राज्य सरकार द्वारा कुछ eligibility निर्धारित की गयी है। यूपी विवाह अनुदान योजना के लिए ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोगो की वार्षिक इस योजना के तहत 46080 रूपये होनी चाहिए और शहरी क्षेत्रो के लोगो की वार्षिक आय 56460 रूपये से अधिक नहीं होनी चाहिए। आप अगर Vivah Anudan Scheme के लिए Online apply करना चाहते है तो ऑफिशयल वेबसाइट shadianudan.upsdc.gov.in पर जा कर अपना आवेदन कर सकते है ।
(छुट्टी के लिए आवेदन) Manav Sampada Portal Login
उत्तर प्रदेश शादी अनुदान योजना के लिए योग्यता Uttar Pradesh Shadi Anudan Scheme Eligibility 2021
- आवेदक यूपी का स्थायी निवासी हो |
- UP Vivah Anudan Scheme योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति ,अनुसूचित जन जाति ,अल्पसंख्यक ,पिछड़ा वर्ग ,आर्थिक रूप से कमज़ोर सामान्य आदि वर्ग के लोग पात्र होंगे |
- शादी के लिए लड़की की उम्र 18 वर्ष या अधिक एवं लड़के की उम्र 21 वर्ष या अधिक होनी चाहिए
- उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान योजना 2021 के तहत ग्रामीण क्षेत्रो के लाभार्थी के परिवार की आय 46080 रूपये होनी चाहिए और शहरी क्षेत्रो के लाभार्थी के परिवार की वार्षिक आय 56460 रूपये होनी चाहिए |
Shadi Anudan Scheme Uttar Pradesh Documents (आवश्यक दस्तावेज)
UP Shadi Anudan Scheme के आवेदन के लिए आपके पास कुछ दस्तावेज होना आवश्यक है। यहाँ आप देख सकते है की किन Documents की आपको जरूरत रहेगी –
आधार कार्ड
|
पासपोर्ट साइज फोटो |
आय प्रमाण पत्र
|
जाति प्रमाण पत्र
|
बैंक खाता
|
आवेदक का पहचान पत्र
|
आवेदक का शादी प्रमाण पत्र
|
मोबाइल नंबर
|
How to Apply for UP Vivah Anudan Yojana 2021 (शादी अनुदान योजना के लिए आवेदन कैसे करे)
- सबसे पहले आप योजना की ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करे- http://shadianudan.upsdc.gov.in/
- यहाँ पर आप नया पंजीकरण का विकल्प दिखाई देना इस विकल्प के नीचे आपको अपनी जाति के अनुसार नीचे दिए गए विकल्प में से एक विकल्प को चुन कर उसपर क्लिक करे
- अब UP Shadi Anudan Scheme का Application Form आवेदन फॉर्म आपकी स्क्रीन पर होगा इसमें आप सभी जानकारी जैसे आवेदक का नाम ,आवेदक का आधार नंबर ,बेटी की शादी की तिथि आदि ठीक प्रकार से दर्ज करे
- अंत में जमा करे (submit) बटन पर क्लिक करे तथा आवेदन पत्र का प्रिंट भी निकाल ले
UP Mukhyamantri Abhyudaya Yojana
shadianudan.upsdc.gov.in Login कैसे करे
- सबसे पहले UP Vivah Anudan Scheme योजना की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करे – http://shadianudan.upsdc.gov.in/
- अब अपनी कैटेगरी का चयन करे था इसके बाद पासवर्ड तथा कैप्चा कोड दर्ज करे ।
- अंत में लॉगिन के बटन पर क्लिक करके आप लॉगिन कर सकेंगे|
यूपी विवाह अनुदान योजना में आवेदन पत्र की स्थिति कैसे देखे (Shadi Anudan Scheme Check Application Status)
- सबसे पहले आपको ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करे – http://shadianudan.upsdc.gov.in/
- अब आवेदन पत्र की स्थिति पता करने हेतु यहा क्लिक करें निम्न विकल्प पर क्लिक करे
- इसके बाद आपको लॉगिन फॉर्म को भरना होगा और फिर लॉगिन के बटन पर क्लिक करना होगा।
- फिर आपके सामने आपके आवेदन की स्थिति आ जाएगी।
उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान आवेदन प्रपत्र में संशोधन करने की प्रक्रिया (UP Vivah Anudan Scheme Edit in application Form Online)
- Uttar Pradesh Vivah Anudan Yojana की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा- http://shadianudan.upsdc.gov.in/
- यहाँ आपको आवेदन पत्र संशोधन/फाइनल सबमिट करें के लिंक पर क्लिक करने का ऑप्शन दिखेगा। इस पर क्लिक करे
- अगले पेज में आपको अपना एप्लीकेशन नंबर, बैंक अकाउंट नंबर, पासवर्ड तथा कैप्चा कोड दर्ज करना होगा।
- अब आपको लॉगिन के बटन पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपके सामने आपका आवेदन पत्र खुलकर आ जाएगा।
- अब आप अपने आवेदन पत्र में संशोधन कर सकते हैं।
- अंत में सबमिट बटन पर क्लिक करे
Contact Info-
- सामान्य, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग संपर्क सूत्र -18004190001
- अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणी शासनादेश संपर्क सूत्र – 18001805131
- अल्पसंख्यक वर्ग श्रेणी शासनादेश संपर्क सूत्र – 0522-2286199
Important Links-
- सामान्य ,अनुसूचित जाति ,अनुसूचित जन जाति वर्ग दिशा निर्देश
- अन्य पिछड़ा वर्ग दिशा निर्देश
- अल्पसंख्यक वर्ग श्रेणी दिशा निर्देश
Visit Official Website- Click Here