Vahan 4 Application Status 2021 | Vahan Parivahan- How to Check RC Status Online

Vahan Parivahan RC Status  How to Check VAHAN 4 Application Status- Update Mobile Number in VAHAN 4 Portal Online, Documents Required to make Online Vehicle Registration Certificate, How to Vehicle RC Status Online 

VAHAN 4.0 version (PARIVAHAN-SEVA) Portal vahan.parivahan.gov.in Check RC Status Online- Ministry of Road Transport and Highways, New Delhi द्वारा देश भर में 1100 से अधिक RTO कार्यालयों में वेब आधारित ऑनलाइन पोर्टल SARATHI और VAHAN 4.0 Portal  (VAHAN PARIVAHAN-SEVA) की शुरुआत की है।

आरटीओ द्वारा वाहन की RC (Registration Certificate) और DL (Driving License) जारी किये जाते हैं।  आरसी और डीएल अनिवार्य दस्तावेज हैं जो देश भर में मान्य हैं।

दो सॉफ्टवेअर VAHAN और SARATHI NIC के तहत बने हैं, जिनमे VAHAN 4 वाहन पंजीकरण के लिए है और SARATHI ड्राइविंग लाइसेंस के लिए है। VAHAN और SARATHI का मुख्य उद्देश्य निम्न सुविधाएं प्रदान करना है:

  • सरकार के साथ-साथ नागरिक के लिए बेहतर सेवाएं
  • सरकारी नीतियों का त्वरित कार्यान्वयन
  • अन्य सरकारी विभागों को वाहन / डीएल सूचनाओं की त्वरित पहुंच

आज हम इस पोस्ट के माध्यम से आपको Vahan 4 के बारे में बताने का प्रयास करेंगे साथ ही आपको यहाँ पर यह भी जानकारी मिल सकेगी की किस प्रकार Vahan 4 Application Status 2021 चेक कर सकते है एवं Vahan Parivahan Portal द्वारा  How to Check RC Status Online  तो आप इस पोस्ट को पूरी पढ़िए जिससे की आपको जानकारी मिल सके साथ ही संबंधित विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट को भी जरूर चेक करिये|

VAHAN 4 Portal Online Services

Vahan Parivahan एक पोर्टल है जो वाहन पंजीकरण के लिए एकीकृत समाधान प्रदान करता है। VAHAN एक अत्यधिक लचीली प्रणाली है जो वाहन पंजीकरण ( Vehicle RC) की सभी गतिविधियों से संबंधित है। VAHAN वाहन पंजीकरण (Vehicle registration), स्वास्थ्य (फिटनेस), कर (Tax), परमिट (Permit)और प्रवर्तन (Enforcement) की प्रक्रियाओं को उपलब्ध कराता है। इस पोर्टल का उपयोग करके, हम एक ही स्थान पर वाहनों (Vehicle) से संबंधित सभी सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं। राज्य परिवहन विभाग CMVR सेंट्रल मोटर व्हीकल रेगुलेशन और स्टेट सेंट्रल मोटर व्हीकल रेगुलेशन दोनों द्वारा शासित है।

TTD 300 Rs Ticket Online Booking

Vahan 4 Application Status 2021
Image Source- VAHAN Parivahan Official website

VAHAN Portal पर उपलब्ध सर्विसेज

Vehicle Registration ·         New Vehicle Registration

·         Renewal of Registration

·         Transfer of Ownership

·         Change of Address etc.

Permit ·         Issue of National & Interstate Permit

·         Renewal of Permit

Taxes ·         State-wise tax calculation & Payment
Fitness ·         Issue of Fitness Certificate

·         Renewal of Fitness Certificate

Enforcement ·         Issue of Challan

·         Settlement of Penalty Amount

What Is VAHAN 4 Portal

VAHAN 4.0: VAHAN 4.0 वाहन के पंजीकरण Vehicle Registration और संबद्ध सेवाओं जैसे वाहनों पर स्वामित्व, स्थानांतरण के अलावा, वाहनों के परिवर्तन, फिटनेस, सड़क कर इत्यादि के लिए ऑनलाइन सेवाएं प्रदान करता है। वाहन डीलर वाहन पंजीकरण (Vehicle Registration) के लिए  Online Application Vahan 4 Portal के माध्यम से जमा कर रहे हैं। जिसके चलते ग्राहक, ऑनलाइन, VAHAN 4.0 के माध्यम से और आरटीओ कार्यालय जाये  बिना  ई-भुगतान के माध्यम से Fee & Taxes भुगतान कर रहे हैं ।

UP Nivesh Mitra Portal 

VAHAN 4 Portal पर निम्न सेवाएं उपलब्ध है-

Vehicle Registration Fitness Certificate
Transfer of Ownership Payment of Road Tax (Transport Vehicles)
Hypothecation addition/termination Permits and allied services on Permits
Alteration of Vehicle Check-post Solution
Conversion of Vehicle

VAHAN Portal Overview 2021

Authority Government of India
Department Ministry of Road Transport and Highways (MoRTH)
Category Services
Services Provided Rc status, Vehicle details, new registration, Application Status, Driving Licence, Owner Details, Hypothecation, Slot Booking, Insurance, Mobile number Updation, etc.
Official Website vahan.parivahan.gov.in
Service for Commercial and Private Vehicle
Road Transport and Highways Shri Nitin Jairam Gadkari
Portable Accessibility PAN India

How to Update Mobile Number in VAHAN 4 Portal Online

vahan portal पर Mobile Number update करने की फैसिलिटी Uttar Pradesh, Jharkhand, Meghalaya, Rajasthan, West Bengal, Assam, Tripura, Himachal Pradesh, Puducherry, Bihar, Haryana, Tamil Nadu, Gujarat, Odisha, Goa, Punjab, Karnataka, Chhattisgarh, Kerala, Uttarakhand निम्न राज्यों के लिए ही है अगर आपका Vehicle इनमे से किसी राज्य में registered है तो आप इस सुविधा का लाभ ले सकते है – इसके लिए आपको –

  • VAHAN की आधिकारिक वेबसाइट देखें – https://vahan.parivahan.gov.in/
  • होमपेज पर, Update Mobile Number पर क्लिक करें
  • उसके बाद, आपके सामने एक स्क्रीन खुलेगी जिसमें आपसे पूछा जायेगा “Do you want to proceed “
  • “Yes” पर क्लिक करें
  • उसके बाद, आपको अपना  Registration number, Chassis number and Engine number. दर्ज करना होगा।
  • अब आप Show Details या Reset button पर क्लिक कर सकते हैं

UP Shadi Anudan Yojana 2021

How to Check Application Status on VAHAN Portal 4- RC Status

  • VAHAN की आधिकारिक वेबसाइट देखें – https://vahan.parivahan.gov.in/
  • होमपेज पर, “status” पर क्लिक करें
  • उसके बाद, आपको अपनी “know Your Application Status” पर क्लिक करना होगा
  • अब आपको अपना एप्लीकेशन नंबर डालना है।
  • उसके बाद, आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।

How to Book Appointment for Vehicle Registration on VAHAN Portal?

  • VAHAN की आधिकारिक वेबसाइट देखें – https://vahan.parivahan.gov.in/
  • होमपेज पर, “Click on other online services” पर क्लिक करें
  • उसके बाद, Appointment link par क्लिक करके “Book Appointment” पर क्लिक करे
  • अब आपके सामने एक स्क्रीन खुलेगी, आपको अपना “Application Number” डालना होगा
  • इसके बाद Get User Details पर क्लिक करें।

How to Reschedule Appointment for vehicle registration?

  • सबसे पहले, VAHAN 4 की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ
  • मुखपृष्ठ पर, आपको ” “Click on other online services” क्लिक करना होगा”
  • उसके बाद, आपको अपॉइंटमेंट सेक्शन के तहत “Reschedule appointment” पर क्लिक करना होगा
  • अब आपके सामने एक स्क्रीन खुलेगी, आपको अपना “Application Number” डालना होगा
  • इसके बाद Get User Details पर क्लिक करें।

Documents Required for RC on VAHAN Portal

Form 25 Application Pollution control certificate
RC book Fitness certificate
certificate of registration insurance certificate
Owner’s signature only identity Chassis and Engine Pencil Pants

How to Print Temporary Registration on VAHAN Citizen Services Portal?

  • Document download” Tab पर जा कर “Temporary Registration”  पर क्लिक करके इसे डाउनलोड करे एवं प्रिंट करे
  • Drop Down लिस्ट में जा कर अपने राज्य का चयन करे जहाँ से आप Temporary Registration Certificate प्राप्त करना चाहते है
  • अब अपना Registration number एवं Chassis number दर्ज करके “validate registration number/chassis number” पर क्लिक करे

VAHAN Portal पर Registration Number के जरिये Vehicle Owner details कैसे प्राप्त करे

  • सबसे पहले VAHAN 4 पोर्टल की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाए
  • अब “Know your vehicle details” पर क्लिक करे
  • अब अपना registration number,  verification code दर्ज करे एवं इसके बाद “Search vehicle” button पर क्लिक करे

अब आप VAHAN Registration Number के माध्यम से वहां से जुडी निम्न जानकारी VAHAN 4 Portal पर देख सकेंगे –

Registration date Model and manufacturer details
Chassis number Vehicular fitness duration
Engine number PUC or Pollution Under Control Certificate number
Owner’s name Motor Vehicle (MV) Tax validity
Vehicle class Details of motor vehicle insurance
Fuel type Emission standards of the vehicle (Bharat Stage emission norms)
Registration Certificate Status Name of the financier

How to Print RC FORM 23 (Registration Certificate) on VAHAN Portal

  • सबसे पहले VAHAN Portal की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाए
  • अब आप “Click on Download document” पर  क्लिक करे
  • इसके बाद Download  Document पर जा कर  “RC Print Form 23” पर क्लिक करे
  • अब अपने राज्य का चयन करे जहाँ आपका vehicle registered है
  • इसके बाद Registration number, Chassis number and Engine number दर्ज करे
  • इसके बाद आप validate option पर क्लिक करे

How to Apply for Vehicle Registration on VAHAN Portal

  • सबसे पहले Vehicle Registration Number दर्ज करे एवं Proceed पर क्लिक करे अथवा user ID and password के द्वारा Login करे
  • अब उस सर्विस का चयन करे जिसे आप चाहते है
  • इसके बाद Chassis number, mobile number and OTP आदि दर्ज करे
  • अंत में Submit एवं Confirm पर क्लिक करे
  • इसके बाद पेमेंट करे एवं Receipt प्राप्त कर ले

How to Register  Complaint on VAHAN Portal?

  • सबसे पहले  VAHAN 4 की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाए
  • अब होमपेज पर “Complaint” पर क्लिक करे
  • इसके बाद  “Register complaint” पर क्लिक करे
  • इसके बाद पूछी गई जानकारी जैसे की State Name, Office Name, Service Type, Registration Number, Chassis Number (last 5 Digits), Application Number, Email ID, Mobile Number, Problem Description आदि दर्ज करे
  • इसके बाद अपनी समस्या की Image JPG or JPEG Format में अपलोड करे
  • अंत में अपनी Complaint Register करने के लिए Submit button पर क्लिक करे

How to know your complaint status on VAHAN Portal

  • सबसे पहले  VAHAN  4 की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाए
  • अब होमपेज पर “Complaint” पर क्लिक करे
  • इसके बाद Know your Complaint Status पर क्लिक करे
  • अब अपनी Complaint ID दर्ज करे
  • अंत में Submit button पर क्लिक करे

How to Check Vehicle Status by Mobile App of mParivahan

  • अपने मोबाइल पर google Play Store पर जा कर  “mParivahan” app or mParivahan – Apps सर्च करे
  • अब “Registration Certificate” or “RC” का विकल्प चुने
  • इसके बाद Vehicle Registration Number दर्ज करे और सर्च बटन पर क्लिक करे
  • अब आपके RC (Registration Certificate) आपके मोबाइल पर प्रदर्शित हो जायेगा

 Visit Official Website- Click Here

Disclaimer- यहाँ दी गयी जानकारी जानकारी विभिन्न मीडिया एवं सोशल मीडिया स्त्रोत से एकत्रित की हुई है। पूर्ण एवं स्पष्ट जानकारी के लिए आप सभी ऑफिशियल वेबसाइट अवश्य चेक करे

Leave a Comment