Best Janmashtami Hindi Quotes Wishes 2020 Whatsapp & FB Share

Shri Krishna Janmashtami Hindi Quotes & Wishes 2020 Hindi श्री कृष्णा जन्माष्टमी 2020 के लिए बेहतरीन विश मैसेज एंड कोट्स Share on Whatsapp & Facebook, श्री कृष्णा जन्माष्टमी लेटेस्ट Wishes Download in Hindi

दोस्तों श्री कृष्णा जन्माष्टमी का पर्व नजदीक ही है ऐसे में आप सभी कन्हैया के जन्म को और भी खास बना सकते है यहां इस पेज पर हमारे द्वारा share किये गए Best Janmashtami Hindi Quotes Wishes 2020 को FB एवं Whatsapp के जरिये अपने दोस्तों को शुभकामनाये भेज कर ।  तो आइये अब देर मत कीजिये और इस Shri Krishna Janmashtami 2020 के मौके पर

Shri Krishna Janmashtami Quotes 2020 Hindi Wishes

श्री कृष्णा जन्माष्टमी हिन्दुओ का ऐसा पर्व है जो की हर कोईँ  बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ मनाता है। और मनाये भी क्यों नहीं जब की दिन ही कुछ ख़ास है । जी हाँ बिलकुल द्वापर में इसी दिन हमारे आपके सब के प्यारे लाडले बालगोपाल श्री कृष्णा कन्हैया लाल का जन्म हुआ था। भाद्रपद माह के कृष्णा पक्ष के 8वे दिन रोहिणी नक्षत्र में ठीक 12 बजे जब भगवान श्री कृष्णा ने माता देवकी एवं वासुदवे जी के आठवे पुत्र के रूप में जन्म लिया।

ऐसे में आज भी भारत के अलावा भी अन्य कई देशो में लोग घरो में एवं मंदिरो में ठीक 12 बजे अपने आराध्य लड्डू गोपाल का जन्मदिन धूमधाम से मानते है।  लेकिन जैसे की आप जानते ही है की कोई भी उत्सव बिना Wishes & Quotes के अधूरा ही है।  ऐसे में आपके लिए हम लाये है आपके लिए बेहतरीन Shri Krishna janmashtami Quotes & Wishes in Hindi 2020 जिन्हे पढ़ कर आप मन प्रसन्न हो जायेगा साथ ही इन्हे Whatsapp & Facebook के माध्यम से Share करना न भूले |

Latest Janmasthami 2020 Wishes & Quotes in Hindi

गोकुल में जिसने किया निवास,

उसने गोपियों के संग रचा इतिहास,

देवकी-यशोदा जिनकी मैया,

ऐसे है हमारे कृष्ण  कन्हैया! शुभ जन्माष्टमी

 

kashish trading company – Buy Lord Krishna ji Teddy Bear Blue Decorated in 26 cm 

Best Janmashtami Hindi Quotes Wishes 2020

राधा की भक्ति, मुरली की मिठास,

माखन का स्वाद और गोपियों का रास

सब मिलके बनाते हैं जन्माष्टमी का दिन ख़ास।

 

 

नन्द के घर आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की,
हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की!
शुभ जन्माष्टमी!

Janmashtami Hindi Wishes 2020

श्री कृष्णा जन्माष्टमी लेटेस्ट स्टेटस Download

श्री कृष्णा जन्माष्टमी क्यों, कैसे, कब मनाया जाता है- हिंदी में

 

 

माखन चुराकर जिसने खाया,

बंसी बजाकर जिसने नचाया,

खुशी मनाओ उसके जन्म दिन की,

जिसने दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया।

Happy Shri Krishna Janmasthami 2020

 

 

कृष्णा तेरी गलियों का जो आनंद है,

वो दुनिया के किसी कोने में नहीं ।

जो मजा तेरी वृंदावन की रज में है,

मैंने पाया किसी बिछौने में नहीं ।।

 

 

 

माखन चोर नन्द किशोर, बांधी जिसने प्रीत की डोर.

हरे कृष्ण हरे मुरारी,पूजती जिन्हें दुनिया सारी,

आओ उनके गुण गाएं सब मिल के जन्माष्टमी मनाये.

 

 

 

प्रेम से श्री कृष्ण का नाम जपो, दिल की हर इच्छा पूरी होगी,

 कृष्ण आराधना में लीन हो जाओ, उनकी महिमा जीवन खुशहाल कर देगी।

दोस्तों अगर आपको यह दिए गए Best Janmashtami Hindi Quotes Wishes 2020 अच्छे लगे तो इसे आप अपने दोस्तों एवं परिवारजनों के साथ Whatsapp & FB के माध्यम से जरूर share कीजिये

Leave a Comment