कोरोना महामारी: Corona kab Jayega India Se कुछ खास बाते

कोरोना वायरस की भारत में शुरुआत इसके बाद लॉकडाउन और फिर अनलॉक ..अब तक कोरोना महामारी के चलते सभी लोगो ने ऐसे जीवन को जिया जिसकी परिकल्पना पहले कभी की ने नहीं की | लगभग 6 महीने का वक्त पूरा होने में जबकि कोरोना का भारत में प्रवेश हुआ था | लेकिन इतने समय बाद भी कोरोना के मरीजों की संख्या में कमी होने की जगह निरंतर हो रहा इजाफा आज भी इस बीमारी का डर लोगो के मन में बनाया हुआ है |

हालंकि शुरूआती महीनो की बात करे तो आज स्थिति काफी अलग है | सरकार द्वारा किये गए लॉक डाउन एवं इसके बाद अनलॉक तक लोगो ने इसे अब उतनी गंभीरता से लेना कम कर दिया है | हमे इसके पीछे कुछ खास कारण नजर आते है जैसे की

इस वक्त सबसे बड़ा सवाल जो की लोगो के मन में है एवं हर कोई जिसका जवाब जानने के लिए उत्सुक है वह है Corona Kab Jayega India Se (कोरोना भारत से कब जायेगा) | यह सवाल वास्तव में एक महत्वपूर्ण सवाल है जबकि देश में लगातार कोरोना के केस बढ़ रहे है | इस सवाल का जवाब अभी तक कोई भी स्पष्ट रूप से नहीं दे पाया है|

कही इसलिए तो नहीं बढ़ रहे कोरोना के आंकड़े

कोरोना के बढ़ रहे मामलो के कई कारण है| एक कारण है की अब लोगो को लगने लगा है की कोरोना के साथ ही अब जीना पड़ेगा | तो यह एक खास वजह है जिसके चलते लोगो ने इस बीमारी को अब उतनी गंभीरता से लेना कम  कर दिया है

दूसरा कारण है की कोरोना के मरीजों की मृत्य दर में अब पहले की अपेक्षा कमी आयी है | लोगो को यह बीमारी अब अन्य सामान्य खांसी जुखाम आदि के जैसे लगने लगी है जो की कुछ दिनों में ठीक हो जाती है| परन्तु वास्तव में अभी ऐसे हालात नहीं है की इस बीमारी को हलके में लिया जाये| कोरोना को आज भी सभी को गंभीरता से लेने की आवश्यकता है साथ ही सभी सरकारी एडवाइजरी की अनुपालना करना आवश्यक है

एक मुख्य कारण यह भी है नजर आता है की लोग अब मास्क के उपयोग से कुछ परेशांनी महसूस करने लगे है| लोगो को लगने लगा है की इस प्रकार मास्क को कब तक लगाए रखे | परन्तु ऐसा मन्ना एकदम गलत है | जैसे की सब जानते ही है की कोरोना के लिए अब तक कोई वेक्सीन नहीं आया है ऐसे में फेस मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग ही जरिया है जिससे  इस बीमारी को कुछ काम किया जा सकता है|

भारत में कोरोना के वर्तमान आंकड़े क्या कहते है

सितम्बर माह की शुरुआत तक भारत में अब तक कुल 43 लाख से अधिक मामले सामने आ चुके है | हालांकि इनमे वर्तमान में एक्टिव केस की संख्या 8 लाख से कुछ अधिक है | वही दूसरी तरफ कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी 33 लाख के पार हो चुकी है | सबसे ज्यादा केस महराष्ट्र में निकल कर सामने आये है | इन आंकड़ों को देख कर यही लगता है की फ़िलहाल कोरोना की स्थिति भारत में नियंत्रण में नहीं है| कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार विश्व के कुल मामलो में से 40 प्रतिशत केस सिर्फ भारत में ही है | ऐसे में यह प्रश्न वाकई में अहम्  है की कोरोना भारत से कब जायेगा (Corona Kab Jayega India Se) |

तो क्या अब कोरोना के साथ ही जीना पड़ेगा

कोरोना कब जायेगा यह एक ऐसा सवाल है जिसका अभी तक किसी के पास कोई स्पष्ट जवाब नहीं है | कोरोना की वैक्सीन बनाने में विश्व के कई देश जुटे हुए है पर अभी तक किसी को पूर्ण सफलता नहीं मिली है | ऐसा कोई कारगर वैक्सीन किसी देश में नहीं बना है जो यह दावा कर सके की इससे कोरोना पूर्णतया ठीक हो जायेगा | ऐसे में फ़िलहाल तो सम्भावना यही नजर आती है की कोरोना के साथ अभी कुछ दिन और रहना पड़ेगा | कितने दिन यह कह पाना काफी मुश्किल है |

ऐसे में जबकि कोरोना के साथ रहना ही है तो आवश्यक सावधानी एवं केंद्र व् राज्य सरकार की गाइडलाइन का पालन करते हुए अगर इस समय को काटा जाये तो संभव है कोरोना की यह लड़ाई हम जल्द ही जीत सके | हमारा उद्देश्य आपको कोरोना महामारी के प्रति जागरूक एवं सजग करना है जिससे की सरकार के साथ इस युद्ध को लड़ने में हम आगे बढ़ कर मदद कर सके| अतः आप सभी कोरोना के चलते सावधानी बरते जिससे इससे नए केस की संख्या में कमी की जा सके

Leave a Comment