Kormo Jobs: Google की यह ऐप करेगी एंट्री लेवल की जॉब्स पाने में मदद

Google ने भारत में कोरमो जॉब्स (Kormo Jobs) App का विस्तार किया है जिसके बाद अब इसके Employment App के माध्यम से लाखों भारतीयों को एंट्री लेवल की Jobs ढूंढने में मदद मिल सकेगी.  भारत में हाल ही में कोरोना वायरस महामारी बढ़ने के बाद से काफी लोगो के रोजगार छिन गए। ऐसे में अब उम्मीद है की कोरमो ऐप के माध्यम से इस समस्या को कुछ कम किया जाना संभव हो पायेगा।

Google ने इस ऐप्लिकेशन की शुरुआत 2018 में बांग्लादेश में लांच करके की जिसके बाद फिर इस ऐप को इंडोनेशिया में लांच किया गया। अब यह ऐप भारत में लांच की गयी है जिसे की गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।

Google Kormo Jobs App Launch in India

 ऐप्लिकेशन की लांच के बाद से  Zomato और Dunzo सहित कई कंपनियों ने 2 मिलियन से अधिक नौकरियां कोरमो ऐप पर पोस्ट कर चुकी है ।

विभिन्न क्षेत्रो की विभिन्न नौकरियां इस ऐप पर उपलब्ध है।  इसके अलावा Employer भी इस ऐप के माध्यम से कैंडिडेट्स को Hire कर सकेंगे।  नए स्किल सीखने और सीवी (CV) बनाने के लिए भी यह ऐप एक बेहतर विकल्प हो सकता है।

Leave a Comment