Indira Gandhi Matritva Poshan Yojana Rajasthan 2020- इंदिरा गाँधी मातृत्व पोषण योजना से दूसरी संतान के जन्म पर मिलेंगे 6000 रुपए

Indira Gandhi Matritva Poshan Yojana Rajasthan Milenge 6000 Rupees in 5 Installments Apply, Documents-  राजस्थान सरकार ने प्रदेश के 4 टीएसपी जिलों (TSP Districts) उदयपुर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर व प्रतापगढ़ में गर्भवतियों, धात्री माताओं व बच्चाें के पोषण के लिए इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना की शुरुआत की।योजना के जरिये 5 किश्तों में (Installments) 6000 रुपए की राशि  लाभार्थी महिलाओं को दी जाएगी| आज हम आपको Indira Gandhi Matritva Poshan Yojana Rajasthan योजना से जुडी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी देने जा रहे है | पूरे आर्टिकल को ध्यान से पढ़े –

राजस्थान इंदिरा गाँधी मातृत्व पोषण योजना 2020 Milenge 6000 Rupey tak ki sahayta

राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा अभी यह योजना राज्य के सिर्फ 4 जिलों उदयपुर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर व प्रतापगढ़ में ही लागू की गयी है| धीरे धीरे इसे पूरे प्रदेश में लागू कर दिया जायेगा जिसके बाद आधी से अधिक महिलाये अपने एवं बच्चे के पशन के लिए योजना का लाभ ले सकेंगे| योजना के लिए सालाना बजट 43 करोड़ रु. के लगभग है| पूर्व पीएम इंदिरा गांधी के नाम पर उनके जन्मदिवस पर इस योजना को शुरू किया गया है|

Indira Gandhi Matritva Poshan Yojana Rajasthan 2020

Rajasthan Indira Gandhi Matritva Poshan Yojana 5 Installments me 6000 Rupey

Scheme Name राजस्थान इंदिरा गाँधी मातृत्व पोषण योजना 2020
Launched By Rajasthan State Govt
Available for फ़िलहाल उदयपुर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर व प्रतापगढ़ जिलों के लिए (बाद में पूरे राज्य में लागू की जाएगी)
लाभ की राशि 6000 Rupees
किश्त (Installments) 5 Installments

Rajasthan Indira Gandhi Matritva Poshan Yojana ke liye kaise Apply kare- How to Apply

योजना के लिए आवेदन की प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाएगी जिसके बाद योजना के अनुसार योग्यजन अपने आवेदन विबाहग को प्रस्तुत कर सकेंगे| जैसे ही इसकी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर अपडेट की जाएगी हम आपको इस पेज के माध्यम से सूचित कर देंगे|

राजस्थान इंदिरा गाँधी मातृत्व पोषण योजना 2020 आवश्यक डाक्यूमेंट्स (दस्तावेज)

इसके लिए आधार कार्ड या कोई पहचान संबंधी दस्तावेज जरुरी होगा या फिर बैंक खाते या पोस्ट ऑफिस खाते की पासबुक की फोटो कॉपी दिखानी होगी। इसके अलावा पीएचसी या सरकारी अस्पताल से जारी स्वास्थ्य कार्ड भी दिखाकर यह वित्तीय सहायता प्राप्त की जा सकती है।

Rajasthan Indira Gandhi Matritva Poshan Yojana 2020 किस प्रकार मिल सकेगा लाभ

  • पहली किस्त 1000 रुपए; गर्भावस्था, जांच व पंजीकरण
  • दूसरी किस्त 1000 रुपए; कम से कम दो जांचें
  • तीसरी किस्त 1000 रुपए; संस्थागत प्रसव पर
  • चौथी किस्त 2000 रुपए; बच्चे के जन्म के 105 दिन तक सभी नियमित टीके लगने पर
  • पांचवीं किस्त 1000 रुपए; दूसरी संतान पैदा होने के 3 माह के भीतर परिवार नियोजन के साधन अपनाने पर

Leave a Comment