IPL 2020: ये बड़े खिलाडी अब तक इस सीजन में नहीं कर पाए कोई खास कमाल

आईपीएल 2020 की धामकेदार शुरुआत हो चुकी है और कई युवा खिलाडी जैसे की राहुल तेवतिया, शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल आदि ने अपने प्रदर्शन से इस सीजन को और भी मजेदार बना दिया है| पर कुछ खिलाडी ऐसे भी है जो की अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपने बेहतर खेल के लिए जाने जाते है पर इस IPL 2020 में अब तक कोई कमाल नहीं कर पाए है| ऐसे ही खिलाड़ियों में से कुछ के बारे में अब हम आपको बताने जा रहे है|

क्विंटन डी कॉक-

Table of Contents

क्विंटन डी कॉक मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में खेलते है| Quinton de Kock ने आईपीएल के पिछले सीजन में शानदार प्रदर्शन करते हुए 16 मैचों में 35.26 की औसत और 132.91 की स्ट्राइक रेट से 529 रन बनायें थे| जिसमे 4 अर्द्धशतक (Half Centuries) भी शामिल थी|

IPL 2020 quinton de kock

लेकिन आईपीएल 2020 सीजन में शुरूआती 3 मैचों में उनका प्रदर्शन काफी कुछ खास नहीं रहा हैं एवं अब तक उन्होंने बल्ले से कोई कमाल नहीं दिखाया है| अब तक क्विंटन डी कॉक द्वारा 3 पारियों में सिर्फ 48 रन बनायें गए हैं. एवं उनकी स्ट्राइक रेट अब तक 126.31 की रही है|

विराट कोहली-

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान एवं IPL 2020 में RCB के कप्तान विराट कोहली भी अब तक इस सीजन में कोई अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए है| आईपीएल 2019 यानी की पिछले सीजन में 14 मैचों में 33.14 की औसत और 141.46 की स्ट्राइक रेट से विराट ने 464 रन बनाकर दमदार प्रदर्शन किया था| इसमें एक शतक और 2 अर्द्धशतक भी शामिल थे|

IPL 2020 Virat Kohli

परंतु आईपीएल 2020 के शुरुआती 3 मैचों में अब तक Virat Kohli अपने बल्ले से रन नहीं निकाल सके है|  अब तक रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के कप्तान कोहली ने 3 पारियों में मात्र 6 की एवरेज से सिर्फ 18 रन ही बना पाए हैं.

जसप्रीत बुमराह-

अगर गेंदबाजो की बात करे तो मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह एक बड़ा नाम है है जिनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद रहती है| IPL 2020 के इस सीजन में Jasprit Bumrah ने अब तक गेंदबाजी में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है|

IPL 2020 Jasprit Bumrah

अगर आईपीएल के पिछले सीजन में उनका प्रदर्शन देखा जाये तो उन्होंने 16 मैचों में 21.52 की औसत और 6.63 की इकॉनोमिक रेट से 19 विकेट लिए थे| वही इस बार आईपीएल 2020 में उन्होंने अब तक 3 मैचों में 39 की औसत और 9.75 की बेहद खराब रन रेट से सिर्फ 3 विकेट हासिल किये हैं|

Leave a Comment