(jharkhandpravasi.in) Jharkhand Pravasi Yatra Panjikaran Migrant Workers Registration Form (प्रवासी यात्रा रजिस्ट्रेशन)

झारखण्ड प्रवासी नागरिक व श्रमिक वापसी यात्रा पंजीकरण Jharkhand Pravasi Yatra Panjikaran Registration Form @jharkhandpravasi.in, Jharkhand Migrant Workers COVID-19 Lockdown Movement Registration Apply, Jharkhand Migrant Pravasi Registration, Jharkhand Migrant Workers Registration Form, Jharkhand Pravasi Migrant Workers Registration Online     

jharkhandpravasi.in Pravasi Yatra Registration for Migrants launched in Jharkhand->> झारखण्ड राज्य सरकार ने देश के अन्य राज्यों में फंसे झारखण्ड मूल के प्रवासी श्रमिकों, नागरिको को वापस लाने के लिए मुहीम शुरू की है।  Jharkhand Migrant Workers Registration Form to Return Back प्रवासी नागरिक वापसी  के लिए आधिकारिक पोर्टल या वेबसाइट ” jharkhandpravasi.in” शुरू की है। देश के अन्य राज्यों से श्रमिक एवं लोगो को लाने के लिए सरकार ने इस पोर्टल की व्यवस्था की है कोई भी व्यक्ति जो झारखण्ड मूल निवास लौटना चाहता है, उसे इसके लिए Pravasi Yatra Panjikaran Jhrakhand पंजीकरण  करना आवश्यक है।

Jharkhand Pravasi Migrant Registration के लिए आप आधिकारिक लिंक- jharkhandpravasi.in के जरिये अन्य राज्यों से झारखण्ड आने हेतु  रजिस्टर कर सकते है| आधिकारिक वेबसाइट द्वारा Jharkhand Pravasi Yatra Registration Form (ऑनलाइन फॉर्म) भरने के बाद इसका लाभ उठाया जा सकता है। इस पृष्ठ पर नीचे हमने COVID-19 Lockdown में Jharkhand Pravasi Majdur, Workers Registration to Return के Online form भरने संबंधित यथासंभव जानकारी देने की कोशिश की है फिर भी हम आप सभी को  रजिस्ट्रेशन से पूर्व आधिकारिक वेबसाइट चेक करने की सलाह देते हैं।

Jharkhand Migrant Workers Registration- Pravasi Yatra Registration/ Panjikaran

इस समय देश COVID-19 महामारी से गुजर रहा है और केंद्र सरकार ने देश में लॉकडाउन की घोषणा की है। इस समय अवधि में कई दैनिक वेतनभोगी कार्यकर्ता, श्रमिक विभिन्न पहलुओं में प्रभावित हो रहे हैं। ऐसे कई लोग राज्य से बाहर अन्य राज्यों में COVID -19 Lockdown के कारन फंस गए है|  झारखण्ड सरकार इन सभी लोगों की मदद करने के लिए  इन प्रवासी श्रमिकों एवं लोगो को राज्य में वापस लाने के लिए सुविधा Jharkhand Migrant Workers Return Facility from other states) शुरू की है।

झारखण्ड राज्य में वापस आने के लिए ऐसे सभी श्रमिक एवं लोगो को ऑनलाइन पंजीकरण Jharkhand Migrant Workers Registration Form भरना होगा। उनके आवेदनों की समीक्षा के बाद सरकार इन लोगों को वापस लाएगी। ये प्रवासी श्रमिक एवं नागरिक (Pravasi Majdur) आधिकारिक वेबसाइट  jharkhandpravasi.in के माध्यम से Pravasi Yatra के लिए खुद को पंजीकृत कर सकते हैं। झारखण्ड मूल के प्रवासी श्रमिक (Pravasi Majdur) पंजीकरण फार्म ऑनलाइन (Online Form) भरने वाले लोग अपने घरों में वापस जा सकेंगे।

Jharkhand Corona Sahayata Mobile App

Jharkhand Pravasi Yatra Panjikaran

Jharkhand Migrant Workers & People (Return Back) Registration Online Form 2020

About Jharkhand Migrants Registration to Return from other states
Run by State Government of Jharkhand
Beneficiary Migrants People & Workers Stranded in other states Due to Lockdown
Article Type Registration/ Online form
Official website jharkhandpravasi.in

Note- www.myuniversity.in ओफिशिअल वेबसाइट नहीं है वरन आपकी जानकारी के लिए हम यहां सिर्फ सूचना अपडेट करते है| सभी से अनुरोध है किसी भी प्रकार की जानकारी अथवा मदद के लिए निम्न Official Helpline Number अथवा वेबसाइट पर ही  सम्पर्क करेहम इस वेबसाइट के माध्यम से आप सभी से यह भी निवदेन करते है की आप सभी केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा सभी निर्देशों अथवा आदेशों का पूर्णतया पालन करते रहे एवं सरकार का सहयोग करे जिससे की देश को Corona महामारी से जल्द ही निजात मिल सके| 

PM Garib Kalyan Yojana 2020

How to Fill Online form of Jharkhand Pravasi Yatra Registration Online झारखण्ड प्रवासी श्रमिक एवं नागरिक रजिस्ट्रेशन फॉर्म जानकारी

Jharkhand Migrant Workers Registration Form

  1. सबसे पहले आप ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करे- jharkhandpravasi.in
  2. अब विकल्प चुनें “मैं झारखंड जाना चाहता हूं”
  3. अगले पेज पर, पंजीकरण फॉर्म (Jharkhand Pravasi Yatra Panjikaran Form)  दिखाई देगा।
  4. इस फॉर्म में आप अपना मोबाइल नंबर, नाम, पिता का नाम, आयु, लिंग आदि की जानकारी सही रूप से दर्ज करे|
  5. इसके बाद, आपसे पता और यात्रा विवरण पूछा जाएगा। आपके साथ कितने लोग हैं, गंतव्य का पता- आप कहाँ जाना चाहते हैं? वर्तमान पता- आप अभी कहां हैं? यात्री की श्रेणी- प्रवासी मजदूर (Migrant Worker), विद्यार्थी (Student), अन्य पेशेवर ( other Professional) or पर्यटक ( Tourist) आदि दर्ज करे|

झारखण्ड प्रवासी यात्रा रजिस्ट्रेशन लिंक

Note- The details given on this page are collected from various media and social media sources. People must refer the official website before registration. We also request all to follow the government advisory and rules amid Coronavirus Lockdown. We urge all to follow the State government and Central Government advisory and rules during the movement from one state to another.

Download Aarogya Setu India App COVID-19 Live Status

FAQs on Jharkhand Migrant Workers Yatra Registration Online

Q. मैं दिल्ली में लॉकडाउन  के कारण फंस गया हूँ अब अपने राज्य झारखण्ड लौटना चाहता हूँ| इसके लिए मुझे क्या करना होगा|

Ans– आप इसके लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जा कर Jharkhand Pravasi Yatra के लिए पंजीकरण (Panjikaran) कर सकते है|

Q. क्या मुझे झारखण्ड लौटने के बाद Quarantine में रखा जायेगा?

Ans– इसकी जानकारी आप संबंधित आधिकारिक अथवा राज्य सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिये प्राप्त कर सकते है|

Q. Jharkhand Migrant Workers Registration के बाद कितने समय में मुझसे संपर्क किया जायेगा?

Ans- प्राप्त जानकारी के आधार पर सम्भावना है की पंजीकरण फॉर्म जमा करने के 1-2 दिनों के भीतर अधिकारी आपसे यात्रा व्यवस्था के बारे में संपर्क करेंगे।

Disclaimer:  दोस्तों इस पेज पर दी गयी Jharkhand Pravasi Yatra Migrant Workers Registration to Return Back एवं Online Form से संबंधित सभी  जानकारी का स्त्रोत सोशल मीडिया, अख़बार एवं अन्य वेबसाइट है। यह किसी भी सरकारी अथवा प्राइवेट संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट नहीं है आपको होने वाली किसी भी असुविधा के लिए यह वेबसाइट www.myuniversity.in जिम्मेदार नहीं होगी। हमारा उद्देश्य आप तक सिर्फ जानकारी पहुंचाना है।  संबंधित पूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट- jharkhandpravasi.in को अवश्य चेक करे।  हम इस वेबसाइट के माध्यम से आप सभी से यह भी निवदेन करते है की आप सभी केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा सभी निर्देशों अथवा आदेशों का पूर्णतया पालन करते रहे एवं सरकार का सहयोग करे जिससे की देश को Corona महामारी से जल्द ही निजात मिल सके (People Must Visit official website of Jharkhand State Government before Registration  to get all the details and to check all rules, regulations advisory of Jharkhand State Government.)

2 thoughts on “(jharkhandpravasi.in) Jharkhand Pravasi Yatra Panjikaran Migrant Workers Registration Form (प्रवासी यात्रा रजिस्ट्रेशन)”

Leave a Comment