Job Application Letter- How to Write Letter of Job Application in Hindi

Job Application Letter क्या है एवं किस बेहतर तरह से बनाये पूरी जानकारी हिंदी में, Letter of Job Application किस प्रकार आपकी बेहतर Job पाने में मदद कर सकता है पढ़े यहां Hindi में      

Job Application Letter को अगर आसान भाषा में समझा जाये तो यह वह Letter है जिसे आप Job के लिए आवेदन करते वक्त अपने Resume अथवा curriculum vitae के साथ भेजते हैं। इसमें आपके कार्य  एवं स्किल्स से जुडी जानकारी निहित होती हैं| अर्थात आप आवेदन के समय Company HR को यह समझाते हुए कि आप संबंधित पद के लिए कैसे पूर्ण रूप से योग्य है| Letter of Job Application के माध्यम से आप Recruiters के ऊपर अपना एक अच्छा Impression डाल सकते है बशर्ते आपने इसे सही format में लिखा हो| आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से What is Job Application Letter एवं  कुछ How to Write- Tips for Writing a Job Application Letter  के बारे में बताने जा रहे है| अतः आप इस पोस्ट को ध्यान से पूरा पढ़े|

What is Job Application Letter & Tips to Write Letter of Job Application in Hindi

  • यहां एक महत्वपूर्ण बात यह है की अक्सर लोग एक दूसरे के Resume को Copy कर लेते है  और कुछ छोटी मोती एडिटिंग करके Job Profile के लिए आवेदन कर देते है| लेकिन आप कभी भी अपना Resume कॉपी न करें। आप अपने जॉब एप्लीकेशन लेटर के माध्यम से हायरिंग मैनेजर को यह विश्वास दिलाते है की आप उस Job Profile के लिए सही उम्मीदवार आपके Letter of Job Application में यह दिखाना चाहिए कि आपकी पृष्ठभूमि आपको किसी विशेष स्थिति में किस प्रकार बेहतरीन रूप से काम कर सकते हो।

 

  • आप अपने Job Application लेटर में इस  बात को Highlight करे की किस प्रकार आप संबंधित Job Profile के लिए एक अच्छे उम्मीदवार हैं। इसके लिए आवश्यक है कि आप अपने Letter जो इस प्रकार तैयार करे की जैसे कंपनी और Position के लिए आप Fit Candidate है।  आप इसे बनाने से पूर्व Job Posting को भी ध्यान से पढ़े एवं इसे अपनी योग्यताओ एवं Skill से Match करे|

Rajasthan Chalani Guard Recruitment 2020

Job Application Letter in Hindi

  • आप अपने जॉब ऐप्लिकेशन Letter को धयान से पढ़े तथा Proofread करके यह सुनिश्चित कर ले की इसमें किसी भी प्रकार की कोई त्रुटि न रहे| अगर आवेदन में बहुत अधिक त्रुटियाँ हो तो Hiring Manager आपके जॉब एप्लीकेशन लेटर एवं Resume को नजरअंदाज कर सकते है और इसके चलते आप एक बेहतर Job Opportunity से चूक भी सकते है

Rajasthan Computer Teacher Recruitment 2020

  • Job Application Letter लिकते समय व्यावसायिक पत्र प्रारूप का उपयोग करें। यदि आप एक टाइप किया हुआ हार्ड-कॉपी पत्र भेज रहे हैं, तो अपने पते वाले पैराग्राफ का नेतृत्व करना सुनिश्चित करें, उसके बाद तारीख, उसके बाद प्राप्तकर्ता का पता। यदि आप एक ईमेल भेज रहे हैं, तो आप पते और दिनांक Columns को छोड़ सकते हैं।

 

  • अगर आप अपना Letter of Job Application ई-मेल के माद्यम से भेज रहे है तो आपको Subject के Column  में आवेदन भेजने के कारन की स्पष्ट व् संक्षिप्त जानकारी देनी होगी| जिससे की Recruiters को समझने में आसानी रहे| Hard copy Format अथवा E-Mail दोनों माध्यम से ही आपको अपने Contact information को अपने हस्ताक्षर के नीचे ही रखना उचित रहेगा|

 

अगर आपको Job Application लेटर से जुडी यह जानकारी अच्छी लगी तो आप इसे अन्य के साथ भी शेयर करे  धन्यवाद

Jaipur Metro Maintainer, Controller Recruitment 2020

Leave a Comment