Kisan Rath Mobile App {Farmers} Download – Know Details

Kisan Rath Mobile App Download @ Google Play Store Online, केंद्र सरकार ने लांच की किसान रथ ऐप Kisan Rath Application Objective to Launch, How to Download Kisan Rath App 2020 for Farmers

coronovirus lockdown के दौरान गेहूं की कटाई और मड़ाई के बाद उपज को मंडियों तक ले जाने वाली परेशानियों से किसानो को राहत देने के उदेश्य से  केंद्रीय कृषि व किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर द्वारा 17 अप्रैल 2020 को  Kisan Rath Mobile App (किसान-रथ मोबाइल ऐप) लॉन्च किया गया। इस पोस्ट के माध्यम से आप जान सकते है की किस प्रकार आप Kisan Rath एप्लीकेशन अपने mobile में download कर सकते है एवं इसके क्या क्या फायदे और उदेश्य से संबंधित जानकारी भी आप इस पोस्ट के माध्यम से प्राप्त कर सकते है।

Kisan Rath App Launched- Objective

केंद्र सरकार द्वारा किसान रथ ऐप को लांच करने के पीछे मुख्य उदेश्य है की coronavirus संक्रमण के दौरान किसान अपने घर बैठे इस मोबाइल ऐप पर ट्रक, ट्रैक्टर और अन्य कृषि मशीनरी किराये पर बुलाकर किसान और व्यापारी आसानी से फसलों की खरीद और बिक्री कर सकते हैं। Kisan Rath Mobile App 2020 पर ट्रक बुक करा कर उपज को मंडियों में भेज सकते हैं। इसके अलावा किसान रथ ऐप पर कस्टम हायरिंग सेंटर भी दर्ज हैं। किसान रथ एप्लीकेशन पर लगभग 14 हजार से अधिक कस्टम हायर सेंटरों (सीएचसी) के 20 हजार से अधिक ट्रैक्टर भी रजिस्टर्ड हैं जिससे अन्य जरूरतों के लिए मशीनरी भी बुक की जा सकती है। केंद्र सरकार द्वारा यह mobile ऐप पुरे देश के किसान वर्ग के लिए लांच की गयी है|

Kisan Rath App 2020

Kisan Rath App on Mobile Google Paly store- Details

Application Name Kisan Rath Mobile App
Launched by Government of India
Date of Launching 17 April 2020
Available at Google Play store
Objective To facilitate farming Activities

How to Download Kisan Rath App in Mobile

केंद्र सरकार द्वारा लांच की गयी किसान रथ ऐप (Kisan Rath App) किसान वर्ग के लोग Google Play Store से डाउनलोड कर सकते है। इसके लिए अपने मोबाइल फ़ोन में Google Play Store पर जा कर search tab में Kisan Rath App टाइप करना होगा। इसके बाद ऐप्लिकेशन डाउनलोड की लिंक दी जाएगी। जिस  पर क्लिक करके आप इसे अपने मोबाइल में आसानी से डाउनलोड कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक सरकारी वेबसाइट चेक करना न भूले।

Disclaimer:  दोस्तों इस पेज पर दी गयी Kisan Rath Mobile App जानकारी का स्त्रोत सोशल मीडिया, अख़बार एवं अन्य वेबसाइट है। यह किसी भी सरकारी अथवा प्राइवेट संसथान की आधिकारिक वेबसाइट नहीं है आपको होने वाली किसी भी असुविधा के लिए यह वेबसाइट www.myuniversity.in जिम्मेदार नहीं होगी। हमारा उद्देश्य आप तक सिर्फ Kisan Rath App  से जुडी जानकारी पहुंचाना है। Application से जुडी पूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए  ऑफिशियल वेबसाइट को अवश्य चेक करे। ( People Must Visit Official Website to get the details of Application and Others.)

Leave a Comment