Kota Super 30 Exam Registration 2024 Exam Date, Pattern, Eligibility, Selection Process- Vibrant Academy

Kota Super 30 Exam 2024- March Exam, Vibrant Academy Kota Super 30 Exam Online Registration, Eligibility, Pattern, Selection Process 2024 Check @kotasuper30.in 

Rotary Club Kota वाइब्रेंट अकादमी (Vibrant Academy) के सहयोग से एक टैलेंट परीक्षा Kota Super 30 Exam 2024 का आयोजन करने जा रहा है।  परीक्षा में भारत के सभी गैर एवं सरकारी विद्यालयों के छात्र हिस्सा ले सकते है। भारत का दसवीं कक्षा का हर विद्यार्थी यह परीक्षा दे सकता है। परीक्षा में भाग लेने के लिए छात्र को Kota Super 20 Exam Registration 2024 करना होगा। परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों में से सफल होने वाले प्रथम 30 छात्रों को मेडिकल व इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षा की तैयारी निःशुल्क वाइब्रेंट एकेडमी कोटा द्वारा करवाई जाएगी । यह परीक्षा 29 मार्च 2020 को रखी गई है। अगर आप भी परीक्षा में भाग लेने के इच्छुक है तो इससे संबंधित जानकारी के लिए Kota Super 30 Exam की ऑफिशियल website और इस पेज को भी चेक कर सकते है|  यहां हमने Kota Super 30 exam Registration Exam Pattern & Date, Selection Process 2024 आदि से जुडी जानकारी दी हुई है।

Kota Super 30 Exam Online Registration & Eligibility 2024

Vibrant Academy Kota द्वारा आयोजित परीक्षा में भाग लेने के लिए छात्रों को सबसे पहले वेबसाइट www.kotasuper30.in पर जा कर रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन के दौरानपूछी गयी सभी आवश्यक जानकारी आपको दर्ज करनी होगी। इस परीक्षा में दसवीं कक्षा के सरकारी व गैर सरकारी विद्यालय के विद्यार्थी हिस्सा ले सकते हैं । जिन्होंने नवीं कक्षा में 60% प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये थे ।

Kota Super 30 Exam 2020

Kota Super 30 Exam 2024 Date

Exam Authority Rotary Club Kota & Vibrant Academy
Exam Name Kota Super 30 Exam
Exam Date 29th March 2020 Postponed (New Dates will soon be announced by authorities)
Official Website www.kotasuper30.in or www.kotasuper30.com

Kota Super 30 Exam Pattern 2024

Kota Super 30 Exam 2024 परीक्षा में कुल 90 प्रश्न होंगे, प्रत्येक प्रश्न में चार विकल्प होंगे , वह उनमे से एक सही उत्तर होगा ,जो 120 मिनट की अवधि में करने होंगे । प्रत्येक प्रश्न के सही उत्तर होने पर 4 अंक दिए जायेंगे व गलत उत्तर होने पर 1 अंक की कटौती होगी । परीक्षा का पाठ्यक्रम नवीं व दसवीं का होगा । भौतिक विज्ञान , रसायन विज्ञान व जीव विज्ञान के 15 -15 -15 प्रश्न होंगे, गणित के 25 व मानसिक दक्षता के 20 प्रश्न होंगे ((Physics, Chemistry, Biology, Mathematics & Mental Ability Subject) इस प्रकार कुल 90 प्रश्न होंगे जिनके अधिकतम अंक 360 होंगे।

Kota Super 30 Exam Selection Process 2024

“कोटा सुपर 30” के माध्यम से से उन बच्चों को लाभ मिलेगा जो पढ़ने में अच्छे हैं पर पारिवारिक आर्थिक स्थिति कमजोर होने की वजह से कोचिंग की फीस नहीं भर सकते | क्लब की कमेटी ने निर्णय लिया है Kota Super 30 परीक्षा के बाद रोटरी क्लब ऐसे बच्चों का चयन करेगा, जिसके घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है , लेकिन उसमें टैलेंट है ।

परीक्षा के बाद Rotary Club Kota की टीम 30 बच्चों का चयन करेगी । कमेटी पैमाने पर परखे जाने की बाद इन विद्यार्थियों को वाइब्रेंट एकेडमी कोटा द्वारा आईआईटी व नीट की दो साल तक तैयारी कराई जाएगी । कोचिंग का खर्च Vibrant Academy Kota उठाएगी । चयनित विद्यार्थियों के आवास की व्यवस्था “हेलो वर्ल्ड ” द्वारा की जाएगी | अन्य खर्च रोटरी क्लब कोटा व जन सहयोग से होगा । ताकि Selected Students को बेहतर शिक्षा मिले और कोटा सुपर 30 के अधिक से अधिक विद्यार्थी इंजीनियर व डाक्टर बनें ।

How to Register Online for Kota Super 30 Exam 2024

  1. Students need to log on to the official website of Kota Super 30 Exam: kotasuper30.in
  2. Then on the home page Online Registration for Students link is given.
  3. Click on the link.
  4. Fill details in the online form
  5. Then click on the submit button.

Click Here to Visit Official website of Kota Super 30 Exam

Kota Super 30 Exam Helpline & Contact Details

Rotary Binani Sabhagar, Shopping Center, Kota – 324007

Helpline/ Contact Number- 0744 – 2364494

E-Mail Address- kotasup30@gmail.com

Official Website: http://kotasuper30.in

महत्वपूर्ण (Disclaimer)– दोस्तों इस पेज पर दी गयी Kota Super 30 Exam 2024 जानकारी का स्त्रोत सोशल मीडिया, अख़बार एवं अन्य वेबसाइट है। यह संसथान की आधिकारिक वेबसाइट नहीं है आपको होने वाली किसी भी असुविधा के लिए यह वेबसाइट www.myuniversity.in जिम्मेदार नहीं होगी। हमारा उद्देश्य आप तक जानकारी पहुंचाना है। आप कमेंट बॉक्स में अपने कमेंट ड्राप करके हमे लिख सकते है। हम आपकी मदद करने के प्रयास करेंगे। किसी भी खबर की पुष्टि के लिए आप संबंधित विभाग अथवा यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट को अवश्य चेक करे।  (Students Must Visit official website of Kota Super 30/ Vibrant Academy for more details about Examination.)

3 thoughts on “Kota Super 30 Exam Registration 2024 Exam Date, Pattern, Eligibility, Selection Process- Vibrant Academy”

Leave a Comment