MP Majdur Sahayata Yojana- Madhya Pradesh 1000 Rs. Workers Help Scheme

MP Majdur 1000 Rs. Sahayata Yojana- COVID-19 Help मध्यप्रदेश सरकार ने राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के कारण गरीब लोगों को होने वाली परेशानियों को कम करने के लिए प्रति मजदूर 1000 रुपए की सहायता देगी Madhya Pradesh Majdur Sahayata Scheme 1000 Rs Help

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज चौहान द्वारा राज्य के मजदूरों की Corona Lockdown के दौरान आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु प्रति मजदूर 1000 रुपए देने की घोषणा की है| MP Majdur Sahayata Yojana के जरिये राज्य के लगभग 80 लाख दिहाड़ी मजदूरों को सरकार सहायता प्रदान करेगी| COVID-19 प्रकोप के कारण राज्य में कई मजदूर काम नहीं मिलने के कारण आर्थिक तंगी से गुजर रहे है| इसके चलते यह योजना ऐसे सभी लोगो के लिए लाभकारी सिद्ध हो सकती है| Madhya Pradesh Majdur Sahayata Yojana की राशि का भुगतान सीधे लाभार्थी के बैंक खातों (Bank Accounts) में किये जायेगा| आप ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से संबंधित योजना के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते है|

Madhya Pradesh 1000 Rs Majdur Sahayata Yojana

संनिर्माण कर्मकार मंडल के अंतर्गत मध्य प्रदेश सरकार द्वारा मजदूरों को प्रति मजदूर 1000 रुपए की सहायता (MP Majdur Sahayata Yojana) देने की घोषणा की है. इसके अलावा, प्रदेश सरकार जनजातीय परिवारों (सहरिया, बैगा, भारिया) के खातों में दो माह की अग्रिम राशि 2,000 रुपये देगी और सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत आने वाले पेंशनर्स को दो माह का अग्रिम भुगतान करने की घोषणा भी राज्य सरकार द्वारा की गयी| MP Majdur Sahayata Scheme योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक का बैंक अकाउंट होना अनिवार्य है और बैंक अकाउंट आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए ।

MP Majdur Sahayata Yojana

Migrant Workers Registration Form (State Wise Link) 

MP Majdur Sahayata Yojana Benefit- COVID19 Help

Madhya Pradesh Majdur (मजदूर योजना) का लाभ मध्य प्रदेश के सभी दिहाड़ी मजदूर ( रिक्शे वाले ,कूड़ा बीनने वाले ) आदि प्राप्त कर सकते है ।
योजना के माध्यम से राज्य के मजदूरों को सरकार द्वारा एक एक हज़ार रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान करना ।
धनराशि का भुगतान सीधे लाभार्थियों के बैंक अकाउंट में धनराशि डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर की जाएगी ।
जनजातीय परिवारों के खातों में दो माह की अग्रिम राशि 2,000 रुपये देगी और सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत आने वाले पेंशनर्स को दो माह का अग्रिम भुगतान करेगी ।

Download Aarogya Setu India App COVID-19 Live Status

MP Majdur Sahayata Scheme Eligibility (पात्रता)

  • आवेदक मध्य प्रदेश का स्थायी निवासी होना चाहिए ।
  • आवेदक श्रम विभाग में पंजीकृत होना चाहिए ।
  • राज्य के मजदूर और दिहाड़ी मजदूर इस योजना के अंतर्गत पात्र होंगे ।

Note- www.myuniversity.in ओफिशिअल वेबसाइट नहीं है वरन आपकी जानकारी के लिए हम यहां सिर्फ सूचना अपडेट करते है| सभी से अनुरोध है किसी भी प्रकार की जानकारी अथवा मदद के लिए निम्न Official Helpline Number अथवा वेबसाइट पर ही  सम्पर्क करे| हम इस वेबसाइट के माध्यम से आप सभी से यह भी निवदेन करते है की आप सभी केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा सभी निर्देशों अथवा आदेशों का पूर्णतया पालन करते रहे एवं सरकार का सहयोग करे जिससे की देश को Coronavirus महामारी से जल्द ही निजात मिल सके|

PM Garib Kalyan Yojana 2020

How to Register for MP Majdur Yojana 1000/- Rs Help- ऑनलाइन पंजीकरण कैसे करे

Madhya Pradesh Majdur Sahayata Yojana का लाभ मध्य प्रदेश के जो मजदूर श्रम विभाग में पंजीकृत है उन्हें इस एमपी मजदूर सहायता योजना के तहत वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी । प्राप्त जानकारी के आधार पर जिन लोगो के अभी तक पंजीकरण नहीं करवाया है उन्हें श्रम विभाग ,नगर विकास और ग्राम सभाओ में पंजीकरण करवाना होगा ।लाभार्थियों को 1000 रूपये की धनराशि लाभार्थियों के बैंक में ट्रांसफर की जाएगी । आप श्रम विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जानकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। Registration से पूर्व सभी नियम, योग्यता, लाभ आदि की अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट अवश्य चेक करे

Visit Madhya Pradesh Shram Sewa Portal for Details

Disclaimer:  दोस्तों इस पेज पर दी गयी MP Majdur Sahayata Yojana मध्य प्रदेश मजदूर सहायता योजना से संबंधित सभी  जानकारी का स्त्रोत सोशल मीडिया, अख़बार एवं अन्य वेबसाइट है। यह किसी भी सरकारी अथवा प्राइवेट संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट नहीं है आपको होने वाली किसी भी असुविधा के लिए यह वेबसाइट www.myuniversity.in जिम्मेदार नहीं होगी। हमारा उद्देश्य आप तक सिर्फ जानकारी पहुंचाना है।  संबंधित पूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए संबंधित राज्यों की ऑफिशियल वेबसाइट को अवश्य चेक करे।  हम इस वेबसाइट के माध्यम से आप सभी से यह भी निवदेन करते है की आप सभी केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा सभी निर्देशों अथवा आदेशों का पूर्णतया पालन करते रहे एवं सरकार का सहयोग करे जिससे की देश को Coronavirus महामारी से जल्द ही निजात मिल सके (People Must Visit official website of Madhya Pradesh State Government & MP Shram Sewa Portal before Registration to get all the details of scheme, eligibility and benefits.) 

Leave a Comment