PM Cares for Children Scheme 2021 Registration Apply Benefits

PM Cares for Children Scheme Benefits, How to Register & Apply Process Information 2021- प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिनांक 29 May 2021 को PM Cares for Children Scheme 2021 लांच की गयी।  योजना के माध्यम से कोरोना की वजह से अपने माता पिता खो चुके बच्चो को आर्थिक मदद सरकार द्वारा दी जाएगी । योजना के उद्देश्य ऐसे सभी बच्चो को 10 लाख रुपए तक की राशि केंद्र सरकार द्वारा दी जाएगी।   आज इस पेज पर आप को हम पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन योजना के बारे में जानकारी देने जा रहे है । आप इस पोस्ट के माध्यम से PM Cares for Children Yojana Registration Apply एवं Benefits आदि के बारे में जान सकेंगे।

PM Cares for Children Scheme 2021 Apply

देश में कोरोना के कारण विगत कुछ महीनो में काफी बच्चो ने अपने माता पिता को खो दिया । ऐसे में केंद्र सरकार द्वारा इन बच्चो के भविष्य को ध्यान में रखते हुए पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन स्कीम प्रधनमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा आज प्रारम्भ की गयी।  इस योजना के माध्यम से ऐसे बच्चे जिन्होंने कोरोना महामारी के चलते अपने माता पिता को खो दिया इन सभी को PM Cares For Children Scheme में Apply करने के बाद योजना का लाभ मिल सकेगा।

PM Kisan Samman Nidhi Yojana Rejected List 2021

PM Cares for Children Scheme 2021 Registration Apply Benefits

योजना के लाभ की विस्तृत जानकारी आपको पेज पर हमने नीचे दी हुई है जिससे की आपको PM Cares for Children Scheme 2021 Registration Eligibility आदि की जानकारी भी मिल सकेगी।

पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन स्कीम 2021 Overview

स्कीम का नाम पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन स्कीम 2021
लांच दिनांक 29 मई 2021
लांच की गयी पीएम श्री नरेंद्र मोदी द्वारा
लाभार्थी ऐसे बच्चे जिन्होंने कोरोना में अपने माता पिता को खो दिया है
आवेदन की तिथि अपडेट सून
आधिकारिक वेबसाइट अपडेट सून

How to Check PM Kisan Samman Nidhi Beneficiary Status 8th Installment 2021 

PM Cares for Children Scheme Benefits

प्रधानमंत्री द्वारा लांच PM Cares For Children योजना के लाभ हमने यहाँ दिए हुए है।  आप इन्हे ध्यान से पढ़ कर योजना से जुड़ सकते एलिजिबिलिटी अनुसार योजना का हिस्सा बन सकते है

  • 18 साल होने तक हर महीने एक तय राशि मदद के तौर पर दी जाएगी
  • PM Cares Fund से ऐसे बच्चो के लिए एक कोष बनाया जायेगा इसमें 10 लाख रुपए जमा किये जायेंगे
  • 23 साल की उम्र पूरी होने पर यह राशि एक मुश्त उससे दे दी जाएगी
  • इसके साथ ही हायर एजुकेशन के लिए लोन और स्कालरशिप सुविधा जिसका ब्याज PM Cares Fund से दिया जायेगा
  • आयुष्मान भारत योजना के तहत 5 लाख रुपए तक का Health insurance (बीमा कवर)
  • ऐसे बच्चो को केंद्र या राज्य सरकार की योजनाओ के तहत ग्रेजुएशन या प्रोफेशनल कोर्स के लिए फीस या टूशन फी के बराबर स्कालरशिप दी जाएगी।
  • एवं जो बच्चे मौजूदा स्कालरशिप स्कीम के तहत एलिजिबल नहीं है उन्हें PM Cares Fund से एक जैसी Scholarship मिल सकेगी
  • 10 साल से कम उम्र के बच्चो को नजदीकी केंद्रीय विद्यालय या प्राइवेट स्कूल में डे स्कॉलर के रूप में एडमिशन दिया जायेगा
  • अगर किसी प्राइवेट स्कूल में बच्चे का प्रवेश होता है तो PM Cares Fund से Right To Education नियमो के तहत फीस दी जाएगी।
  • स्कूल ड्रेस, किताब नोटबुक आदि पर होने वाले खर्च के लिए भुगतान किया जायेगा

PM Cares For Children Scheme Eligibility Criteria पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन स्कीम 2021 के लिए आवश्यक योग्यता

अभी तक प्राप्त जानकारी के आधार पर ऐसे बच्चे जिनके माता पिता का देहांत कोरोना महामारी के चलते हो गया है वे इस योजना के पात्र बन सकेंगे।  परन्तु सम्भव है की जल्द ही केंद्र सरकार PM Cares for Children Yojana 2021 की eligibility से जुडी विस्तृत जानकारी किसी आगामी नोटिफिकेशन के माध्यम से जारी करे । बहरहाल आपको इस पेज के माध्यम से हम सूचित कर देंगे।  तब तक आप इस पेज को Bookmark (Ctrl + D) कर ले जिससे आप आगे की जानकारी डायरेक्ट विजिट करके देख सके।

Documents Required to Apply

  • जल्दी ही हम योजना के लिए आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी आपके साथ शेयर करने का प्रयास करेंगे।

How to Apply Online For PM Cares for Children Scheme 2021 Registration Process

पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन स्कीम के लिए रजिस्ट्रेशन अथवा ऑनलाइन या ऑफलाइन किसी भी प्रकार की आवेदन (Apply) की प्रक्रिया अभी शुरू नहीं हुई है।  जैसे की आप जानते है की अभी योजना लंच की गयी है ऐसे में उम्मीद है आने वाले कुछ दिनों में PM Cares for Children Scheme 2021 Registration की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।  Apply की प्रक्रिया शुरू होने के बाद आपको इस पेज के माध्यम से अपडेट कर दिया जायेगा साथ ही किस प्रकार आप PM Cares For Children Scheme के लिए Apply कर सकेंगे इसकी जानकारी भी शेयर की जाएगी

FAQs पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन योजना 2021

PM Cares For Children Scheme कब launch की गयी? 

योजना दिनांक 29 मई 2021 को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा लांच की गयी

पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन योजना के लिए आवेदन की प्रक्रिया कब शुरू होगी?

अभी तक इसकी जनकारी केंद्र सरकार द्वारा नहीं दी गयी है।  जैसे ही इस बारे में कोई सूचना जारी की जाएगी हम आपको अपडेट कर देंगे

PM Cares for Children योजना के जरिये 23 वर्ष की आयु होने पर कितने राशि मिलेगी? 

योजना के माध्यम से 23 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर 10 लाख रुपए की राशि एक मुश्त केंद्र सरकार द्वारा दी जाएगी

क्या योजना के जरिये Health Insurance भी दिया जायेगा?

जी हाँ आयुष्मान भारत योजना के तहत 5 लाख रुपए तक का Health insurance (बीमा कवर) योजना के जरिये दिया जायेगा

Leave a Comment