PM Svanidhi Scheme: स्ट्रीट वेंडर्स को मिल सकेगा 10000 रुपए तक का लोन जाने पूरी प्रक्रिया

कोरोना के बाद बढ़ रही रोजगार की समस्या को देखते हुए केंद्र सरकार द्वारा छोटे कारोबारियों एवं स्ट्रीट वेंडर्स के लिए PM Svanidhi Scheme लेकर आयी है | PM Street Vendor’s AtmaNirbhar Nidhi योजना के अंतर्गत छोटे कारोबारियों को माइक्रो क्रेडिट सुविधा दी जाएगी जिसमे की सरकार द्वारा कम दर पर 10000 रुपए तक का loan देकर आर्थिक सहायता व्यापार को शुरू करने के लिए दी जाएगी |

अभी तक लाखो छोटे व्यापारी लोग इस योजना से जुड़ने के लिए आवेदन कर चुके है| इस पेज के माध्यम से हम आपको बताते है की किस प्रकार आप PM Svanidhi Yojana के लिए आवेदन कर सकते है, साथ ही इसके लिए आवश्यक योग्यताये एवं दस्तावेजों आदि से संबंधित जानकारी भी यह हम आपको देने जा रहे है |

PM Street Vendor’s AtmaNirbhar Nidhi Yojana – क्या है पीएम स्वनिधि योजना

कोरोना महामारी के चलते देश में किये गए लॉक डाउन के बाद से ही छोटे व्यापारियों का धंधा लगभग ठंडा पड़ चूका है | देश के हर राज्य में रेहड़ी वाले सब्जी वाले चाट वाले, चाय वाले आदि ऐसे छोटे व्यापारी है जिनका खर्च रोजमर्रा की कमाई से ही चलता है| लेकिन कोरोना के चलते इन सभी का काम काज रुक सा गया है | ऐसे में सरकार द्वारा फिर से इन्हे शुरू करने के लिए इनकी आर्थिक मदद करने के लिए ही PM Svanidhi Scheme की शुरुआत की गयी है |

योजना के माध्यम से आपको केंद्र सरकार द्वारा 10 हजार रुपये तक का लोन कम दर पर दिया जायेगा| साथ ही अगर लोन को समय से पहले आप वापस कर देते है तो सरकार की तरफ से आपको 7 प्रतिशत की दर से ब्याज में सब्सिडी दी जाएगी| सब्सिडी की राशि तीन महीने में एक बार आपके खाते में जमा की जाएगी| इसके अलावा डिजिटल लेन-देन पर आपको मासिक यानी महीने में कैश बैक भी मिलेगा|

यह रकम सीधे आपके खाते में जमा होगी| डिजिटल लेन-देन के लिए आपको एक डेबिट कार्ड और आपके वेंडिंग स्टॉल के लिए एक क्यूआर कोड भी दिया जाएगा| जिसके माध्यम से आप ग्राहकों से पैसा ले सकेंगे|  इस के अलावा आप  अगर आप लोन का पैसा समय पर चुका देते हैं तो आपको इसके बाद और ज्यादा लोन की रकम मिल सकती है|

पीएम स्वनिधि (PM Street Vendor’s AtmaNirbhar Nidhi) योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

आधार कार्ड

वोटर आईडी कार्ड

ड्राइविंग लाइसेंस

मनरेगा कार्ड या पैन कार्ड

बैंक खाता

कौन योजना के लिए आवेदन कर सकता है

शहरों में फेरी लगाने, सड़क किनारे रेहड़ी-पटरी लगाने वाले वे लोग जो 24 मार्च, 2020 या उससे पहले से वेंडिंग कर रहे हैं ऐसे सभी लोग पीएम स्वनिधि योजना के लिए आवेदन कर सकते है | विस्तृत जानकारी आप ऑफिशियल वेबसाइट पर जा कर भी चेक कर ले|

पीएम स्वनिधि योजना के लिए कैसे करे आवेदन

योजना के लिए आप ऑफसीएल वेबसाइट पर जा कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है | इस के लिए आपको ऑफिशियल पोर्टल https://pmsvanidhi.mohua.gov.in/ पर जा कर अपने मोबाइल नंबर के जरिये लॉगिन करना होगा | इसके बाद आप सही Vendor category चुन कर आवेदन पत्र में अपनी जानकारी दर्ज करके इस प्रक्रिया को पूर्ण कर सकते है |

Leave a Comment