(पुलवामा शहीद दिवस शायरी) Pulwama Attack Shayari in Hindi 14 February 2023 Status

Pulwama Attack Shayari in Hindi 14 February 2023, Pulwama Shaheed Diwas Shayari 2023 14 February 2023 in Hindi, Latest Pulwama Attack Day Status Hindi, Pulwama Hamle par Shayari 2023, पुलवामा अटैक शायरी Status

Pulwama Shaheed Diwas Shayari, Status 14 February 2023 Pulwama Attack Day Shayari, Status in Hindi – 14 फरवरी 2019 को, जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारतीय  सी०आर०पी०एफ० (CRPF) के वाहनों के काफिले पर आत्मघाती हमला हुआ, जिसमें 45 भारतीय सुरक्षा कर्मियों की जान गयी थी। पाकिस्तान के इस्लामिक आतंकवादी समूह जैश-ए-मोहम्मद ने हमले की जिम्मेदारी ली। हमले के बाद से ही देश भर में शोक की लहर दौड़ गयी । एवं इस दिन को भारत में पुलवामा शहीद दिवस के रूप में मनाया जाने लगा। आज भी उस दिन को भारत देश के इतिहास में काले दिन के रूप में देखा जाता है जिस दिन Pulwama Attack में 45 भारतीय सेना के जवान शहीद हुए। भारत के वीरो की उन शहादत को नमन करते हुए हम आपके लिए लाये है आज Pulwama Attack Shayari in Hindi – Pulwama Hamle Par Shayari 2023

Pulwama Shaheed Diwas 14 February Shayari Hindi 2023 पुलवामा अटैक शायरी Status

देश के लिए मर मिटने वाले उन जवानो की शहादत का कोई मोल नहीं हो सकता लेकिन अगर हम उन्हें कुछ दे सकते है तो वह है सच्चे दिल से की दुआ और सच्चे दिल से उनकी शहादत को प्रणाम – देश भर में 14 February को वैलेंटाइन्स डे भी मनाया जायेगा पर आप उन वीर Pulwama Shaheed जवानो को भी अवश्य याद रखे जिन्होंने हमारे सुख चैन के लिए अपनी जान दी और देश के नाम पर शहीद हो गए।  आप हमारे द्वारा इस पेज पर दी गयी 14 February 2023 Pulwama attack Shayari in Hindi को पढ़ कर एक बार उन्हें जरूर याद करे

Pulwama Attack Shaheed Diwas 14 February 2023 – Pulwama Hamle Par Shaheedo ke liye Shayari 2023

देश की हिफाजत मरते दम तक करेंगे

दुश्मन की हर गोली का हम सामना करेंगे

आजाद हैं और आजाद ही रहेंगें

जय हिन्द !!

चैन ओ अमन का देश है मेरा, इस देश में दंगा रहने दो

लाल हरे में मत बांटो, इसे शान ए तिरंगा रहने दो

जल्दी वापस घर आ जाओ

याद बहुत ही आती है

कहाँ गए हो लाल मेरे तुम

माँ आवाज लगती है

मैं भारतवर्ष का हरदम अमिट सम्मान करता हूँ

यहाँ की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूँ,

मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की,

तिरंगा हो कफ़न मेरा, बस यही अरमान रखता हूँ।

14 February Pulwama Attack Shayari in Hindi 2023

खुशनसीब हैं वो जो वतन पर मिट जाते हैं,

मरकर भी वो लोग अमर हो जाते हैं,

करता हूँ उन्हें सलाम ए वतन पे मिटने वालों,

तुम्हारी हर साँस में तिरंगे का नसीब बसता है

लिख रहा हूं मैं अजांम जिसका कल आगाज आयेगा,

मेरे लहू का हर एक कतरा इकंलाब लाऐगा

मैं रहूँ या ना रहूँ पर ये वादा है तुमसे मेरा कि,

मेरे बाद वतन पर मरने वालों का सैलाब आयेगा

तेरे दामन से जो आये, उन हवाओं को सलाम

चूम लूँ मैं उस जुबां को जिस पे आये तेरा नाम

सबसे सुन्दर सुबह तेरी

सबसे सुन्दर तेरी शाम

तुझ पे दिल कुरबान

ऐ मेरे प्यारे वतन,

ऐ मेरे पिछड़े चमन

तुझ पे दिल कुर्बान।।

उनके हौंसले का मुकाबला ही नहीं है कोई

जिनकी कुर्बानी का कर्ज हम पर उधार है

आज हम इसीलिए खुशहाल हैं क्यूंकि

सीमा पे जवान बलिदान को तैयार है

उड़ जाती है नींद ये सोचकर

कि सरहद पे दी गयीं वो कुर्बानियां

मेरी नींद के लिए थीं

दोस्तों अगर आपको यहां दी गयी Pulwama Attack Shayari in Hindi 14 February 2023 Pulwama Attack Day Status Hindi 2023 अच्छी लगी तो आप इसे शेयर करे एवं इस वेबसाइट को Bookmark कर ले जिससे आपको आगे भी ऐसी शायरिया मिलती रहे

Leave a Comment