Quarantine- How to Be Self Quarantined Amid COVID-19

Quarantine Process during COVID-19, How to Be Self Quarantine in Corona Virus #COVID-19, #CoronaVirus, #SelfQuarantine #Quarantine

इस वक्त भारत समेत विश्व के अन्य कई देश CORONA Virus से पीड़ित है और अब तक कई हजार लोगो की जान इस वायरस के चलते चली गयी है। अभी तक किसी भी देश द्वारा COVID-19 से बचने के लिए ऐसी कोई दवाई अथवा एंटी वैक्सीन नहीं बनाया गया है जिसकी मदद से इस वायरस की मार को कम किया जा सके। लेकिन एक शब्द जो की इन दिनों काफी सुनने में आ रहा है वह है Quarantine तो आइये आज हम आपको इस के बारे में जानकारी देते है आसान शब्दों में। सबसे पहले तो यह जानना जरूरी है की क्या है Quarantine Word Meaning – इसका सीधे शब्दों में अर्थ है संगरोध अर्थात खुद को अन्य लोगो से अलग अथवा पृथक कर लेना |

Way to be Self Quarantine Process During COVID-19

कोरोना वायरस दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है ऐसे में आवश्यक है की Self Quarantine कर लेना मतलब की खुद को अन्य सभी से अलग कर लेना।  तो किस प्रकार एवं किन अवस्थाओं में खुद को अलग करने की जरूरत है। दोस्तों भारत में COVID-19 के मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। ऐसे में सबसे जरूरी एवं अहम् बात है की इस वक्त जब तक जरूरी न हो आप घर से बाहर बिलकुल न जाये। साथ ही सरकार के दिशा निर्देशों का पूर्ण पालन करते रहे। खुद को Self Quarantine करने की जरूरत उन लोगो को है जो की हाल के दिनों में विदेश यात्रा करके लौटे है या फिर किसी ऐसे व्यक्ति के संपर्क में आये है जो विदेश यात्रा से लौटा है अथवा कोई भी ऐसा व्यक्ति जो की Corona Virus से ग्रस्त है के संपर्क में आये है । यह एक ऐसी बीमारी है जो की संक्रमण से बढ़ रही है। अतः आवश्यक है की खुद को घर के अंदर बंद रखे जिससे की आप किसी भी ऐसे व्यक्ति  के संपर्क में ना आये जो की संभावित COVID-19 का संभावित रोगी हो सकता है| तो आवश्यक है आप सभी इस गंभीर परेशानी में सरकार के निर्देशों का पालन करते हुए सहयोग करे।

कितने दिनों के लिए करे Self Quarantine in CORONA Virus Disease

अगर आप किसी भी विदेश यात्रा से आये है या फिर किसी ऐसे व्यक्ति के संपर्क में आये है जो विदेश यात्रा से लौटा है अथवा कोई भी ऐसा व्यक्ति जो की Corona Virus से ग्रस्त है के संपर्क में आये है तो कम से कम 14 दिनों के लिए खुद को Self Quarantined कर ले। साथ ही अपनी हेल्थ पर नजर रखे। अगर आप को थोड़ा भी COVID-19 से संबंधित कोई लक्षण नजर आये तो सीधे नजदीकी डॉक्टर से संपर्क करे और आवश्यक सावधानी बरते।

5 Major Precautions to Keep During Corona Virus Disease- COVID 19

  1. अपने हाथ बार बार धोये (Wash Hands Frequently)
  2. भीड़ वाले स्थानों पर जाने से बचे (Avoid Crowded Places)
  3. हाथो से अपने आँख मुँह एवं नाक को न छुए (Avoid Touching Eyes, Mouth and Nose)
  4. श्वसन संबंधित स्वच्छता बनाये (Practice Respiratory Hygiene)
  5. बाहर जाने पर फेस मास्क का प्रयोग करे (Wear Face mask)

For More Information Must Visit>> Ministry of Health and Family Welfare Official Website

Disclaimer- सभी लोग आवश्यक रूप से सरकार की बात एवं निर्देशों को माने। घर से बाहर न निकले। एवं साथ ही इमरजेंसी होने की स्थिति में केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर पर सूचित करे। यहां दी हुई जानकारी सिर्फ आपकी मदद के लिए है, हमारा उद्देश्य आप तक जानकारी पहुंचना है। अधिक जानकारी के लिए आप सरकार की आधिकारिक वेबसाइट, हेल्पलाइन नंबर, WHO की ऑफिशियल वेबसाइट पर ही संपर्क करे| 

Leave a Comment