Rajasthan Home Guard Physical Admit Card 2023 राजस्थान होमगार्ड फिजिकल एडमिट कार्ड at etrpindia.com

Rajasthan Home Guard Physical Admit Card 2023 Download at etrpindia.com or home.rajasthan.gov.in, Rajasthan Home Guard PET/ PST Exam Admit Card Kaise Download Kare, Rajasthan Home Guard Male & Female Candidates Exam Date 21 February 2023 राजस्थान होम गार्ड फिजिकल टेस्ट एडमिट कार्ड 2023, Rajasthan Home Guard PET/PST Test Exam Date 2023  Rajasthan Home Guard Bharti Admit Card 2023

Rajasthan Home Guard Bharti Physical Exam (PET/SPT) is going to be held on 21 February 2023. Large numbers of candidates are going to participate in the examination. All these candidates are now waiting to download Rajasthan Home Guard Physical Admit Card 2023. The admit cards have been issued on 11 February 2023. Candidates can read more about the Rajasthan Home Guard Exam Date and Admit Card Download process below from this page.

home.rajasthan.gov.in Rajasthan Home Guard Physical Admit Card 2023 Download link

Rajasthan Home Guard Physical Test for 2500 posts will be held on 21 February 2023. To appear in the examination candidates required Rajasthan Home Guard Physical Admit Card 2023. Male and Female candidates can download Physical Standard Test and Physical Efficiency Test at etrpindia.com. This is the official website to download Admit card of Rajasthan Home Guard Bharti 2023-24. Candidates would be required their application number, date of birth details.

Rajasthan Home Guard Physical Admit Card 2022

Rajasthan Home Guard Bharti Admit Card 21 Feb 2023 Exam Admit Card Kaise Download Kare

Name of Department Rajasthan Home Guard Department
Total Posts 2500+ Vacancies
Designation Home Guard Volunteer
Article Category Rajasthan Home Guard Physical Admit Card 2023
Work Location  & Job Type Rajasthan State and Government Jobs
Admit Card Availability Date 11 February 2023 Released Now
Official Website Link home.rajasthan.gov.in
PST Physical Test Date Starts from 21st February 2023

राजस्थान होम गार्ड फिजिकल टेस्ट एडमिट कार्ड 2023

राजस्थान होम गार्ड भर्ती परीक्षा का आयोजन 21 फरवरी को होना है।  बोर्ड द्वारा अब दिनांक 11 फरवरी को फिजिकल टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए है।  परीक्षा के लिए योग्य छात्र अपने एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से अपने एप्लीकेशन नंबर एवं जन्म दिनांक के जरिये download कर सकते है । इस पेज पर भी हमने एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए लिंक दिया हुआ है

RSMSSB Computer Teacher { कंप्यूटर अनुदेशक } Previous Papers, Solved Question Answer PDF

RSMSSB Computer Teacher Syllabus 2023

Rajasthan Computer Teacher Recruitment 2023 

Rajasthan Home Guard Bharti Physical Test 2023 Selection Process

पंजीकरण एवं प्रमाण-पत्रों की जांच : नामांकन प्रक्रिया के लिए अभ्यर्थी निर्धारित परीक्षा स्थल पर निम्नांकित मूल प्रमाण-पत्र (जो भी लागू हो) एवं उनकी स्व-प्रमाणित (Self attested) एक प्रतिलिपि सहित निर्धारित दिनांक एवं समय पर उपस्थित होंगे
(i) शैक्षणिक योग्यता के प्रमाण-पत्र.
(ii) सम्बन्धित जिले/नगर पालिका/तहसील का मूल निवास प्रमाण-पत्र.
(iii) सम्बन्धित नगर निगम/नगर परिषद/नगरपालिका एवं सीमा गृह रक्षा कम्पनी मुख्यालय की तहसील/नगरपालिका क्षेत्र में गत 03 वर्षों से लगातार निवास करने का प्रमाण-पत्र.
(iv) आयु प्रमाण-पत्र (यदि शैक्षणिक योग्यता प्रमाण-पत्र में आयु अंकित नहीं है तो)
(v) विशेष योग्यता सम्बन्धित प्रमाण-पत्र.
(vi) सम्बन्धित जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा जारी पुलिस सत्यापन प्रमाण-पत्र जो 6 माह से अधिक पुराना न हो.
(vii) जाति प्रमाण-पत्र:- अनु.जाति/अनु. जनजाति/ओ.बी.सी./एम.बी.सी./ई.डब्ल्यू.एस, से सम्बन्धित प्रमाण-पत्र जो सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी किया गया है.
(viii) सहरिया क्षेत्र से सम्बन्धित प्रमाण-पत्र, यदि लागू हो तो.
(ix) महिलाः- विधवा के मामले में अपने पति की मृत्यु का एवं विच्छिन्न विवाह के मामले में विवाह विच्छेद का सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र.
(x) भूतपूर्व सैनिक का सक्षम अधिकारी द्वारा जारी सेवानिवृति प्रमाण-पत्र.
(xi) शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) में सम्मिलित होने हेतु राजकीय चिकित्सक से
शारीरिक रूप से योग्य होने का प्रमाण-पत्र.
(xii) आवेदक से सम्बन्धित सूचना के लिए विभाग द्वारा चयन उपरान्त निर्धारित आवेदन-पत्र भरवाया जायेगा जिसमें चिपकाने के लिए स्वयं के दो (4.5 x 3.5 सेमी रंगीन फोटो. पंजीकरण के समय अभ्यर्थी के आवेदन में लगाये गये फोटो एवं हस्ताक्षर का मिलान एवं उपरोक्त वर्णित प्रमाण-पत्रों की जांच की जायेगी.

प्रथम चरण : शारीरिक माप-तौल परीक्षण (Rajasthan Home Guard Bharti 2023 Physical standard Test PST)

नियमानुसार गठित नामांकन बोर्ड द्वारा अभ्यर्थियों का शारीरिक माप-तौल परीक्षण किया जावेगा. नामांकन बोर्ड (PST) में उपस्थित समस्त अभ्यर्थियों को उनके माप-तौल से अवगत करायेगा. शारीरिक माप-तौल में अयोग्य अभ्यर्थी निर्धारित फीस राशि रूपये 500/- जमा करवाकर शारीरिक माप-तौल परीक्षण बोर्ड के अध्यक्ष को एक बार अपील कर सकेंगे. चयन बोर्ड अध्यक्ष एवम् राजकीय चिकित्सक की उपस्थिति में पुनः उक्त अभ्यर्थियों का परीक्षण किया जायेगा. तत्पश्चात अयोग्य पाये जाने पर कोई अवसर देय नही होगा. चूंकि शारीरिक माप-तौल भविष्य में मापे जाने पर किसी अभ्यर्थी के लिए लाभप्रद सिद्ध हो सकते हैं. अतः स्पष्ट किया जाता है, कि अपील के दौरान चयन बोर्ड व राजकीय चिकित्सक की उपस्थिति में लिये गये माप-तौल ही भविष्य में भी गणना योग्य होंगे. इस तिथि के बाद में किसी अन्य बोर्ड द्वारा लिये गये माप-तौल मान्य नहीं होंगे. शारीरिक माप-तौल परीक्षण में योग्य पाये गये अभ्यर्थियों को ही परीक्षा के दूसरे चरण अर्थात शारीरिक दक्षता परीक्षा में शामिल किया जायेगा.

द्वितीय चरण : शारीरिक दक्षता परीक्षा (Physical Efficiency Test / PET)

शारीरिक माप-तौल में योग्य पाये गये अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा में सम्मिलित किया जायेगा. अभ्यर्थी को शारीरिक दक्षता परीक्षा में सम्मिलित होने से पूर्व राजकीय चिकित्सक से शारीरिक दक्षता परीक्षा की दौड में भाग लेने हेत शारीरिक रूप से योग्य होने का प्रमाण-पत्र सम्बन्धित केंद्र पर आवश्यक रूप से प्रस्तुत करना होगा. उसके उपरान्त ही अभ्यर्थी को शारीरिक दक्षता परीक्षा में सम्मिलित किया जायेगा. महिला अभ्यर्थी जो शारीरिक दक्षता परीक्षा के समय गर्भवती है तो उनको सलाह दी जाती है कि वह इसमें भाग नहीं लेवें. यदि वे भाग लेंगी तो उनकी स्वयं की जिम्मेदारी होगी. इस हेतु पृथक से शारीरिक दक्षता परीक्षा का कोई प्रावधान नहीं है तथा इसके लिए अतिरिक्त अवसर नहीं दिया जायेगा.

Rajasthan Home Guard Physical Date 2023

शारीरिक दक्षता परीक्षा में दौड़ हेतु केवल एक ही अवसर प्रदान किया जाएगा.

(क) दौड़ (पुरूष वर्ग) 1000 मीटर
(1) 03 मिनट 40 सैकेण्ड तक 15 अंक
(2) 03 मिनट 20 सैकेण्ड तक 23 अंक
(3) 03 मिनट 10 सैकेण्ड तक 30 अंक
(ख) दौड़ (महिला वर्ग) 800 मीटर
(1) 04 मिनट 30 सैकेण्ड तक 15 अंक
(2) 03 मिनट 40 सैकेण्ड तक 23 अंक
(3) 03 मिनट 15 सैकेण्ड तक 30 अंक

तृतीय चरण:-विशेष योग्यता

तृतीय चरण:-विशेष योग्यता, अधिकतम अंक : 20
1. नेशनल कैडेट कोर (NCC) का“ए” प्रमाण-पत्र : 04 अंक“बी” प्रमाण-पत्र : 06 अंक“सी” प्रमाण-पत्र : 08 अंक
2. कम्प्यूटर शिक्षा हेतु RKCL (Rajasthan knowledge Corporation Ltd.) द्वारा प्रदत RS-CIT(Rajasthan State Certificate Course in Info. Tech.) प्रमाण-पत्र अथवा राष्ट्रीय इलैक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (NIELIT), भूतपूर्व DOEACC Society द्वारा प्रदत कम्प्यूटर शिक्षा सम्बन्धी प्रमाण-पत्र अथवा NCVT(National Council for Vocational Training) से मान्यता प्राप्त आई.टी.आई. संस्थानों द्वारा प्रदत कम्प्यूटर शिक्षा सम्बन्धी प्रमाण-पत्र : 03 अंक
3. इलेक्ट्रीशियन/फिटर/पलम्बर/वैल्डिंग/मोटरगाड़ी मैकेनिक/डीजल मैकेनिक, कारपेन्टर /पेन्टर/ फायर टेक्नोलॉजी एण्ड इन्डस्ट्रीयल सेफ्टी/फायर मैन का NCVT(National Council for Vocational Training) से मान्यता प्राप्त आई.टी.आई. संस्थानों द्वारा प्रदत डिप्लोमा प्रमाण-पत्र : 02 अंक
4. खेलों में प्रतिभागी होने का मान्यता प्राप्त संस्था का उपयुक्त प्रमाण-पत्रराष्ट्रीय स्तर : 04 अंकराज्य स्तर : 02 अंक
5. स्काउट प्रमाण-पत्रराष्ट्रपति पुरस्कार : 05 अंकराज्य पुरस्कार : 03 अंकतृतीय सोपान उत्तीर्ण : 02 अंक
6. हल्का/भारी मोटर वाहन चालक01.04.2019 से पूर्व जारी ड्राईविंग लाईसेंस ही मान्य होगाभारी मोटर वाहन चालक : 03 अंकहल्का मोटर वाहन चालक : 02 अंक

विशेष योग्यता हेतु देय अंकों के सन्दर्भ में स्पष्ट किया जाता है कि किसी भी अभ्यर्थी को विशेष योग्यता हेतु अधिकतम अंकों का कुल योग 20 अंकों से अधिक नहीं होगा. इसी प्रकार उपरोक्त श्रेणियों में अधिकतम अंक वाले प्रमाण-पत्र के अंक ही गणनीय होंगे.

Rajasthan Home Guard Bharti 2023 Selection Process नामांकन परीक्षा हेतु अंक गणना

परीक्षा के सभी चरणों के कुल 50 अंक होंगे, जिनकी गणना निम्नानुसार की जाएगी. 50 अंकों की उपरोक्त परीक्षा में अभ्यर्थी को उत्तीर्ण होने के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा में न्यूनतम 50 प्रतिशत अर्थात् 15 अंक तथा कुल अंकों का कम से कम 40 प्रतिशत अर्थात 20 अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा.

परीक्षा का चरण अधिकतम अंक
शारीरिक दक्षता परीक्षा 30 अंक
विशेष योग्यता 20 अंक
योग 50 अंक

Details of Rajasthan Home Guard Physical Exam Admit Card 2023

  • Exam Name
  • Applicant’s Name
  • Father’s Name
  • Mother’s Name
  • Gender
  • Registration Number
  • Date of Birth
  • Roll Number
  • Exam Date
  • Exam Center
  • Exam Timing

How to Download Rajasthan Home Guard Admit Card 2023 Physical PET or PST Test

  • Go to the official website of department:
  • Find Rajasthan Home Guard Physical Test Admit Card 2023 link.
  • Then click on the link.
  • Enter your application number, date of birth details.
  • After that click on the submit button.
  • The admit card would be available on your screen.
  • Download it and take a print out of it.
Rajasthan Home Guard Bharti Physical Admit Card 2023 Download Link Click Here
Official Website Click Here
My University Home Page Click Here

Leave a Comment