REET 2021 Special Trains List Timings- REET Exam Special Trains

BSER REET Special Trains List Timings Information 2021- REET Special Trains 2021 प्रदेश में REET-2021 की परीक्षा को देखते हुए  उत्तर पश्चिम रेलवे (NWR) ने 9 एग्जाम स्पेशल ट्रेन चलाने का एवं पूर्व में संचालित ट्रेनों में 42 बोगियों को बढ़ाया जाएगा। 30000 से अधिक 3rd Grade Teacher के पदों के लिए इस साल रीट की परीक्षा का आयोजन होना है।  परीक्षा में लगभग 16 लाख अभ्यर्थियों के शामिल होने की सम्भावना बताई जा रही है।  ऐसे में परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों को REET Exam Centre तक आने में कोई परेशानी न हो इसके लिए राज्य सरकार ने REET Exam Special Trains 2021 शुरू की है।  इस पेज पर हम आपको REET 2021 Special Trains List Timings की पूरी जानकारी दी हुई है

रीट 2021 स्पेशल ट्रैन लिस्ट & टाइमिंग्स

NWR (उत्तर-पश्चिम रेलवे)  ने रीट 2021 परीक्षा के मद्देनजर 9 रेल गाड़ियों का संचालन किया है।  इसके अलावा इसके अतिरिक्त नियमित रेल सेवाओं में भी 43 डिब्बे अस्थाई रूप से बढ़ाए गए हैं। रीट की परीक्षा इस साल 26 सितम्बर को आयोजित होनी है।  17 सितम्बर को BSER Board राजस्थान द्वारा REET Admit Card जारी कर दिए गए है।  सभी परीक्षा में आने वाले अपने REET Exam Centres अपने एडमिट कार्ड के माध्यम से चेक कर सकते है। आइये आपको अब हम बताये की REET 2021 Special Trains List Timings-

REET Special Trains Timings 2021

Name of Department Board of Secondary Education, Rajasthan
Known As BSER
Total vacancies 30000+
Last Date to Apply 19.02.2021
Written exam date (old) 20 June 2021
REET New Exam date 2021 26 September 2021
REET Special Trains 2021 List Check List Below
Official Website rajeduboard.rajasthan.gov.in or
www.reetbser21.com

REET Previous Year Paper

REET Special Trains List 2021 Timings

Train Number Date & Train Name Departure & Arrival Stations
गाड़ी संख्या 09824 भोपाल-अजमेर परीक्षा स्पेशल रेल सेवा  26.09.21- 27.09.21 भोपाल से 12.30 बजे रवाना होकर दिनांक 27.09.21 को 03.15 बजे अजमेर पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 09823 अजमेर-भोपाल परीक्षा स्पेशल रेल सेवा दिनांक 27.09.21 अजमेर से 05.55 बजे रवाना होकर 21.30 बजे भोपाल पहुंचेगी। बीना, अशोक नगर, गुना, रूठियाई जंक्शन, छबड़ा गुगोर, अटरू, बारां, कोटा, बूंदी, मांडलगढ, चंदेरिया व भीलवाड़ा स्टेशनों पर ठहराव करेगी
गाड़ी संख्या 02487/02488 बीकानेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला- बीकानेर स्पेशल में बीकानेर से दिनांक 26.09.21 को एवं दिल्ली सराय रोहिल्ला से दिनांक 28.09.21 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।
गाड़ी संख्या 02993/02994 दिल्ली सराय रोहिल्ला-उदयपुर सिटी-दिल्ली सराय रोल्लिा स्पेशल में दिल्ली सराय रोहिल्ला से दिनांक 26.09.21 को एवं उदयपुर सिटी से दिनांक 27.09.21 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है
गाड़ी संख्या 09666/09665 उदयपुर सिटी-खजुराहो-उदयपुर सिटी स्पेशल में उदयपुर सिटी से दिनांक 27.09.21 को एवं खजुराहो से दिनांक 29.09.21 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।
गाड़ी संख्या 09709/09710 उदयपुर सिटी-कामख्या-उदयपुर सिटी स्पेशल में उदयपुर सिटी से दिनांक 27.09.21 को एवं कामख्या से दिनांक 30.09.21 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।
गाड़ी संख्या 02923/02324 अजमेर-आगरा फोर्ट-अजमेर स्पेशल में दिनांक 24.09.21 से 30.09.21 03 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है

REET Notes 2021 Level 1 and Level 2

REET Special Trains List 2021 Name

जयपुर- श्रीगंगानगर-जयपुर

बीकानेर- भगत की कोठी-बीकानेर

जयपुर- बीकानेर- जयपुर

जयपुर-भगत की कोठी-जयपुर

जोधपुर-जैसलमेर-जोधपुर

जैसलमेर-श्रीगंगानगर-जैसलमेर

भगत की कोठी-बाड़मेर-भगत की कोठी

बाड़मेर-अजमेर-बाड़मेर

जोधपुर-बाड़मेर-जोधपुर

Disclaimer: यहाँ हमने रीट स्पेशल ट्रेन्स की जानकारी (REET 2021 Special Trains 2021 List & Timings) दी हुई है अधिक जानकारी के लिए आप BSER Rajasthan की ऑफिशियल वेबसाइट अवश्य चेक करे।

Leave a Comment