REET Level 2 History MCQ Question Answers रीट लेवल 2 हिस्ट्री (इतिहास) महत्वपूर्ण प्रश्न

REET Level 2 History MCQ Question and Answers- History Important Questions for REET Exam, History MCQ Objective questions Answers for REET level 2 

रीट लेवल 2 की परीक्षा का आयोजन 23 जुलाई एवं 24 जुलाई 2023 को आयोजित किया जाना है।  परीक्षा के लिए आवेदन कर चुके सभी अभ्यर्थी परीक्षा  से जुड़े स्टडी मटेरियल को इंटरनेट एवं बुक्स से तलाश करके अपनी अपनी तैयारी में जुटे हुए है।  ऐसे में हम आपके लिए लाये है इस पेज पर REET Level 2 History MCQ Question and Answers  जो की आपकी परीक्षा की तैय्यरी में उपयोगी सिद्ध हो सकते है।  History Important Question For REET Level 2 Exam 2023 MCQ Type इस पेज पर आप देख सकते है।  तो चलिए शुरू करते है  

REET Level 2 History MCQ Question and Answers- History Important Questions for REET Exam 

वैसे तो आपको रीट से जुड़े कई बुक्स एवं नोट्स पहले से ही उपलब्ध होंगे लेकिन कुछ खास पर्श जो की अक्सर पेपर में पूछे जाते रहते है और सम्भावना है की आगे भी पूछे जायेगे ऐसे कुछ REET Level 2 History MCQ Question and Answers हम आपके लिए इस पेज पर लाये है।  हम उम्मीद करते है की ये आपकी REET Exam Preparations में महत्वपूर्ण रहेंगे। अगर आपको जानकारी अच्छी लगती है तो आप कमेंट बॉक्स में अपने विचार जरूर लिखे जिससे की History Important Question For REET Level 2 Exam 2023 MCQ Type  की तरह हम अन्य विषयो के भी History MCQ Objective questions Answers for REET level 2 आपके लिए ले कर आये   | 

RSMSSB Librarian 3rd Grade 460 Recruitment 2023 

Rajasthan 8th Board Result 2023

RBSE 10th Class Result 2023

UNIRAJ BA Admit Card 2023

BTER 3rd Sem Result 2023

REET History Important Questions MCQ Type Level 2 Exam

इतिहास (शब्द) की उत्पत्ति किस भाषा के शब्द से हुई है ?

(a) लैटिन

(b) यूनानी

(c) जर्मन

(d) फ्रेंच

Ans. b

 

Q 2. निम्नलिखित में से किस सर्वप्रथम वैज्ञानिक इतिहास लिखने का श्रेय जाता है। 

(a) हेरोडोट्स

(b) थ्यूसीडायडीज 

(c) पॉलीबियस

(d) लिवि

Ans. b

 

Q 3. निम्नलिखित में से प्रतिहार शासन ने आदि-वराह” उपाधि धारणा की ?

(a) नागभट्ट प्रथम

(b) नागभट्ट द्वितीय

(c) भोज

(d) देवराज

 

Ans. c

 

Q 4. निम्नलिखित में से किन संस्कृति के कवियों ने अपने काव्यों के लिए विषयवस्तु महाभारत से ली है ?

  1. भारवी
  1. कुमारदास
  1. माघ
  1. क्षेमेंद्र

(a) 1 व 3

(b) 1 3 व 4

(c) 1, 2 व 3

(d) 1 , 2

Ans. a

 

Q 5. निम्नांकित में से किसके द्वारा विक्रमशिला विश्वविद्यालय की स्थापना की गई थी?

(a) धर्मपाल

(b) देवपाल

(c) गोपाल

(d) इनमें से किसी ने भी नहीं किया था

Ans. a

Q 6. कम्बोडिया में अंकोरवाट मंदिर का निर्माण ……द्वारा कराया गया. 

(a) यशोवमन

(b) जयवर्मन – VI

(c) सूर्यवर्मन – II

(d) राजेन्द्रवर्मन

Ans. c

 

Q 7. हर्ष को ‘सकलोत्तरापथनाथ कहा गया है ? 

(a) चालुक्य अभिलेखों में

(b) सि-यू की में –

(c) हर्षचरित् में

(d) रत्नावली में

Ans. a

 

Q 8. राजपूत प्रशासन में आय और व्यय का विवरण रखने वाले अधिकारी का नाम था?

(a) संद्धिग्रिहिक

(b) अक्षपटटिलक

(c) भाण्डागारिक

(d) महाप्रतिहार

Ans. b

 

Q 9. पुलकेशी की ऐहोल प्रशास्ति किस से सम्बन्धित है ?

(a) काकातीय

(b) चालुक्य

(c) पांडय

(d) चोल

Ans. b

 

Q 10. निम्नलिखित में से कौन-सी विख्यात प्राचीन भारतीय नाटककार भास की कृति है ?

(a) काव्यालंकार

(b) कुमारसंभव

(c) काव्यदर्श

(d) चारूदत्त

Ans. d

 

Q 11. प्राचीन काल में अरिकामेडु क्या था ? 

(a) केरल का तीर्थ स्थान 

(b) तमिलनाडु में बन्दरगाह 

(c) आंध्र क्षेत्र में मृदभाण्ड निर्माण नगर

(d) कलिंग क्षेत्र का किला

Ans. b

 

Q 12. प्रख्यात संस्कृत व्याकरण अष्टध्यायी का श्रेय किस को जाता है ?

(a) पतंजली

(b) वेदव्यास

(c) कालिदास

(d) पाणिनि

Ans. d

 

Q 13. निम्नलिखित में से किसका सम्बन्ध सुदर्शन झील से है ?

(a) चन्द्रगुप्त द्वितीय

(b) कुमारगुप्त प्रथम

(c) रूद्रदमन

(d) पुलकेशिन II

Ans. c

 

Q 14. निम्नांकित में से कौन-सा मन्दिर द्रविड़ शैली का नहीं है ?

(a) पुरी का जगन्नाथ मन्दिर 

(b) बृहदेश्वर मन्दिर 

(c) मामल्लपुरम के मन्दिर 

(d) कैलाश मन्दिर (कांची)

Ans. a

 

Q 15. किस अंग्रेज पुरातत्वेत्ता ने भारहूत स्तूप की खोज की ?

(a) जॉन मॉर्शल 

(b) मॉर्टिमर व्हीलर 

(c) अलैग्जेंडर कनिंघम 

(d) इसमें से कोई नहीं

Ans. c 

 

Leave a Comment