Remove Corona Caller Tune From Mobile- Airtel, Jio, Vodafone, BSNL

How to Stop or Remove Corona Caller Tune on Jio Airtel Vodafone BSNL Remove Corona Caller Tune From Mobile BSNL, Jio, Vodafone, Airtel;   Step By Step – COVID- 19 के भारत में केस आने की शुरुआत लगभग मार्च में हुई थी| जिसके बाद सरकार ने इसकी रोकथाम के लिए विभिन कदम उठाये| जैसे की लोगो को मास्क लगाने के लिए जागरूक करना, घर से बाहर न निकलने की सलाह जन जन तक पहुँचाना, आरोग्य सेतु ऐप के जरिये आसपास कोरोना वायरस केसेस का पता लगाना|

इसके अलावा भी सरकार ने  सभी के मोबाइल नेटवर्क जैसे Airtel, Jio, Vodafone, BSNL आदि पर कोरोना वायरस की कॉलर ट्यून सेट की जिसका उद्देश्य कोरोना वायरस से बचने के उपाय लोगो को फ़ोन के माध्यम से बताना था| अब ऐसे में इस कॉलर ट्यून को फ़ोन पर सेट किये काफी समय हो गया| ऐसे में अगर आप भी अब इस कोरोना वायरस कॉलर ट्यून  को हटाना Deactivate/ Remove Corona Caller Tune चाहते है तो आज हम आपको बताने जा रहे है की किस प्रकार आप इसे आसानी से हटा सकते है|

Remove Coronavirus Caller Tune from Mobile Easy Deactivation

चूँकि कोरोना वायरस कॉलर ट्यून को मोबाइल पर चलते अब काफी अरसा बीत गया है| ऐसे में बहुत से लोग है जो की अब Corona Caller tune को Remove या Deactivate करने का प्लान कर रहे है|  अगर आप भी ऐसा कुछ सोच रहे है तो अब आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है|

हम आपको Step by Step आसान तरीके से Remove Corona Caller Tune From Phone or Mobile के बारे में बताने जा रहे है| तो अगर आप Airtel, Jio, Vodafone, BSNL  इनमे से किसी भी नेटवर्क को यूज कर रहे है है तो आप यह दिए गए तरीके के जरिये Corona Caller Tune को Deactivate  या स्टॉप कर सकेंगे|

Stop Coronavirus Caller Tune from Mobile

Jio – Send “STOP” To 155223

Vodafone – Send “CANCT” To 144

Airtel – Dial *646*224# एवं  1 दबाये (Press 1)

BSNL – Send “UNSUB” To 56700 or 56799

Disclaimer (डिस्क्लेमर): यह जानकारी marketingmoves.in एवं अन्य सोशल मीडिया एवं मीडिया स्त्रोत से ली गयी है | यहां दी गयी जानकारी सिर्फ आपकी मदद के उद्देश्य से शेयर की गयी है| कोरोना कॉलर ट्यून को हटाने अथवा न हटाने का निर्णय पूर्णतया आपके विवेक पर निर्भर करता है| हमारी सलाह है इस कोरोना वायरस महामारी के दौर में सरकार द्वारा उठाये गए हर कदम में उनका साथ दे जिससे की जल्द से जल्द इस महामारी से देश को निजात मिल सके| 

Leave a Comment