(1000 Rs) यूपी श्रमिक मजदूर भरण पोषण भत्ता योजना 2021- UP Shramik Bharan Poshan 1000 Rs Yojana Apply

Uttar Pradesh Shramik Majdur Bharan Poshan Bhatta Yojana 2021 Apply- संपूर्ण देश में COVID 19 की दूसरी वेव के चलते लॉक डाउन जैसी स्थिति है।  कई राज्यों में आंशिक अथवा पूर्ण लॉकडाउन लगा हुआ है । ऐसे में मजदूर, श्रमिक, ठेला खोमचा , रिक्शा वाला आदि कई ऐसे लोग है जो लॉकडाउन के चलते आर्थिक परेशानियों का सामना कर रहे है । ऐसे में इन सभी दिहाड़ी मजदूर अथवा छोटे दुकानदारों की सहायता हेतु 1000 रुपए भरण पोषण के लिए देने की घोषणा की है । इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको आज UP Sharmik Bharan Poshan Bhatta Yojana 1000 Rs Scheme के बारे में Apply Eligibility आदि की जानकारी देने जा रहे है|

UP Shramik Majdur Bharan Poshan Bhatta Yojana 1000 Rs Scheme 2021

गत वर्ष 2020 के COVID लॉकडाउन के दौरान भी 8 लाख से अधिक दुकानदारों एवं मजदूरों को आर्थिक सहायता राज्य सरकार द्वारा दी गयी है।  अब इस वर्ष कोरोना महामारी के चलते पुनः लॉकडाउन घोषित कर दिया गया है ऐसे में उत्तर प्रदेश राज्य सरकार ने  1000 रुपए भरण पोषण भत्ता देने की घोषणा की है।  नगर विकास विभाग ने राज्य के कुल पटरी और फेरी दुकानदारों मजदूरों का ब्यौरा राज्य सरकार को भेज दिया है । ऐसे म जिन दुकानदारों ने नगर निकाय में अपना Registration करा रखा है एवं सभी इस UP Shramik Majdur Bharan Poshan 1000 Rs Yojana Apply  कर सकेंगे।

UP Pension Scheme 2021

UP Shramik Bharan Poshan 1000 Rs Yojana Apply

Uttar Pradesh Shramik Majdoor 1000 Rs Sahayata Bharan Poshan Bhatta Yojana 2021

योजना का नाम श्रमिक भरण पोषण योजना उत्तर प्रदेश
किस राज्य के लिए उत्तर प्रदेश
लाभार्थी दिहाड़ी मजदूर, फेरी वाले, रेहड़ी वाले दुकानदार, रिक्शा चालक आदि
लाभ की राशि 1000 रुपए
आधिकारिक वेबसाइट

UP Majdur Bharan Poshan Bhatta Scheme 2021- 1000 Rs Sahayata

योजना के लिए राज्य सरकार द्वारा कुछ योग्यताये निर्धारित की गयी है।  जिन्हे आप ऑफिशियल वेबसाइट पर जा कर चेक कर सकते है।  इसके लिए कुछ सामान्य योग्यता है जैसे की वह उत्तर प्रदेश का निवासी हो साथ ही नगर निकाय अथवा श्रम विभाग में पंजीकृत हो।

UP Mukhyamantri Abhyudaya Yojana Registration

UP Shramik Bharan Poshan Bhatta Form 2021

राज्य सरकार ने योजना के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है । UP 1000 Rs Majdur Bhatta Form की लिंक इस पेज पर दी हुई है। दिहाड़ी मजदूर, श्रमिक, फेरी वाले, रिक्शा चालक आदि वे ही लोग आवेदन कर सकेंगे जो आधिकारिक विभाग में Register कर चुके होंगे।  इसके बाद आप आवेदन कर सकेंगे।  आवेदन करने के बाद संबंधित विभाग द्वारा आपके दस्तावेज आदि का वेरीफाई करने के बाद लाभ की राशि लाभार्थी के बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी ।

Download Application Form- Click Here

Leave a Comment