Whatsapp से Signal App पर Switch करने से पहले जान ले ये खास बाते

दोस्तों हाल ही में Whatsapp द्वारा Users की प्राइवेसी पालिसी में कुछ बड़े परिवर्तन किये जाने की बात सामने आयी।  जिसके चलते विश्वभर के काफी यूजर्स Whatspp को Uninstall करने लग।  जहाँ एक और Whatsapp अनइंस्टॉल किया जा रहा था वही दूसरी तरफ यूजर्स ने एक नयी messenger app Signal को Download करना शुरू कर दिया।

इसके बाद अचानक से Apple Store पर Whatspp को पछाड़ कर Signal App Top 3 की लिस्ट में आ गया है। Google के प्ले स्टोर पर भी Signal App के 50 lakh से अधिक download अब तक हो चुके है।  अगर आप भी Signal App को डाउनलोड करने जा रहे है तो इसके बारे में कुछ ख़ास टिप्स हमने यहां दिए है इन्हे आप एक बार जरूर चेक कर ले

Signal App के कुछ ख़ास फीचर्स Features

Whatsapp द्वारा प्राइवेसी पालिसी को ले कर कुछ दिन पहले दुनियाभर के users की आलोचना झेलनी पड़ी। नई पॉलिसी अपडेट ना करने पर वॉट्सऐप ने यूजर्स के अकाउंट को 8 फरवरी के बाद डिलीट करने की बात कही थी। हालांकि, अब Whatsapp ने ऐलान किया है कि नई Privacy policy को लागू करने की तारीख को 8 फरवरी से बढ़ाकर मई 2021 कर दिया गया है|

परन्तु इस खबर के बाद से ही काफी users सिग्नल फाउंडेशन की Signal App को डाउनलोड करने लगे।  Tesla के CEO elon musk ने भी लोगो को सिग्नल ऐप यूज करने की सलाह दे डाली।  जानकारी के अनुसार Signal को प्राइवेसी के मामले में सबसे सुरक्षित ऐप माना जा रहा है।  आइये आपको बताते है  Signal app के कुछ खास tips एवं features के बारे में

Signal App Features Download

Signal App Download से पहले जान ले ये ख़ास बाते

कैसे सेट कर सकते है screen lock- Signal App पर Screen lock का Feature दिया गया है, जिसे इस्तेमाल करने के लिए आपको biometric या Pin का इस्तेमाल करना होगा।  ऐसे में अगर आपका फ़ोन अनलॉक है और किसी अन्य के हाथ में है तो आपकी मर्जी के बिना Signal app का इस्तेमाल नहीं कर सकेगा।   इस फीचर को एक्टिवेट करने के लिए आपको settings में जा कर privacy में जाना होगा और फिर screen lock के option को ऑन करना होगा|

Join Signal Notification Kaise बंद करे – जिस तरह telegram में आपका कोई Contact account बनता है तो आपको नोटिफिकेशन मिलता है ऐसे ही Signal app में भी यह ऑप्शन दिया गया है।  इसे बंद करने के लिए आपको Settings me जा कर notification में जाना होगा Contact joined Signal Feature को Off करना होगा

Photo me Face Blur कैसे करे – कई बार Users प्राइवेसी की वजह से किसी फोटो को edit करके Blur करते है  लेकिन Signal app में यह Feature आपको मिलेगा।  जब भी आप किसी को कोई Photo सेंड करेंगे आपको इस ऐप पर Face Blur Tool का ऑप्शन मिलेगा।  इसे यूज करने के लिए आपको + के बटन पर tap करना होगा उसके बाद जिस Photo को send करना है उस पर Tap करे एवं इसके बाद Blur के ऑप्शन पर क्लिक करे।

Signal पर Disappearing message कैसे भेजे -Whatsapp में Disappearing Message send करने का फीचर हाल ही में जोड़ा गया है परन्तु Signal app पर यह फीचर पहले से दिया हुआ है।  इसके जरिये आप वो समय सीमा तय कर सकते है जिसके जरिये आप Message को Disappear करना चाहते है । इसे यूज करने के लिए आपको Chat ओपन करनी होगी इसके बाद Contact के नाम पर Tap करे एवं Disappearing message पर जाए एवं अपनी इच्छानुसार समय सीमा set कर ले।

Set किये गए attachment को देखने की समय सीमा – signal App का यह Feature कुछ खास है इसके जरिये आप अगर किसी को कोई photo या video सेंड करते है तो वह एक बार देखने के बाद आटोमेटिक डिलीट हो जायेगी।  रिसीवर चाहे उस फाइल को एक हफ्ते बाद देखे  लेकिन सिर्फ एक बार ही वह देख पायेगा।  इसे यूज करने के लिए आप + Sign पर tap करे एवं जिस तस्वीर या video को भेजना है कर पर क्लिक करे अब नीचे बाई तरफ Infinity Icon पर टच करे

जानकारी सोर्स – पंजाब केसरी हरियाणा  

Leave a Comment