सोनू सूद का स्कालरशिप प्रोग्राम: स्कूल के बाद की पढ़ाई के लिए scholarship ऐसे भेज सकते है एंट्री

फिल्म अभिनेता सोनू सूद कोरोना लॉकडाउन के समय से ही लगातार लोगो की मदद के कर रहे है| चाहे फिर वह किसी प्रवासी को घर पहुँचाना हो या फिर किसी की आर्थिक मदद करना| हर तरह से सोनू सूद लोगो की मदद कर रहे है | इसी के चलते सोशल मीडिया एवं प्लेटफॉर्म्स पर लोग सोनू की तारीफ करते नहीं थक रहे है| सोनू की इस मदद की मुहीम में अब उन्होंने एक और सराहनीय कदम उठाया है | आइये आपको बताते है इस बार Actor Sonu Sood क्या करने जा रहे है |

सोनू सूद ने बच्चो की शिक्षा के लिए scholarship program शुरू करने का ऐलान किया है| हाल ही में अपने ट्विटर अकाउंट पर सोनू ने यह बात शेयर करते हुए लिखा की हिन्दुस्तान बढ़ेगा तभी, जब पढ़ेंगे सभी| सोनू ने कहा की मुझे नहीं लगता की आर्थिक चुनौतियां किसी को लक्ष्य तक पहुंचने से रोक सकती है|

Sonu Sood ने अपनी माँ के नाम पर शुरू किया है Scholarship Program

उच्च शिक्षा (Higher Education) के लिए शुरू किये गए इस स्कालरशिप प्रोग्राम का नाम उन्होंने अपनी दिवंगत माँ के नाम पर रखा है| देशभर की कुछ यूनिवर्टीज से सोनू ने समझौता किया है ताकि वह अपनी मां प्रोफेसर सरोज सूद के नाम पर इन गरीब बच्चों को स्कॉलरशिप दें सके।

सोनू के अनुसार वह भी पंजाब में फ्री में पढ़ा करते थे इसलिए उनकी माँ ने ही उन्होंने इस काम को आगे ले जाने की प्रेरणा दी थी| अगर आप भी स्कॉलरशिप प्रोग्राम ज्वाइन करना चाहते तो सोनू के tweet के अनुसार आपको अपनी entry इस मेल address पर भेजनी होगी scholarships@sonusood.me

Scholarship Program में कौन कौन से कोर्स है

सोनू ने स्कॉलरशिप के बारे में आगे बताया कि यह Scholarship मेडिसिन, इंजिनियरिंग, आर्टिफिशल इंटेलिजेंस, रोबॉटिक्स ऐंड ऑटोमेशन, साइबर सिक्यॉरिटी, डेटा साइंस, फैशन, जर्नलिजम और बिजनस स्टडीज जैसे पॉप्युलर कोर्सेज के लिए है।

सोनू ने बताया की यह स्कॉलरशिप ऐसे  स्टूडेंट्स के लिए है जिनकी परिवार की सालाना आय 2 लाख रुपये से कम है|  इसके लिए केवल एक ही कंडिशन है कि उनका अकैडेमिक रेकॉर्ड अच्छा होना चाहिए। उनका पूरा खर्च जैसे कोर्स की फी, हॉस्टल फी और खाने का खर्च सबकुछ Sonu Sood की तरफ से उठाया जाएगा।’

1 thought on “सोनू सूद का स्कालरशिप प्रोग्राम: स्कूल के बाद की पढ़ाई के लिए scholarship ऐसे भेज सकते है एंट्री”

Leave a Comment