AKTU M.Tech Admission 2020-दाखिले के लिए जारी की गयी गाइडलाइन

डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय लखनऊ (AKTU) ने एमटेक कोर्स में दाखिले (M.Tech Admission) के लिए प्रदेश के सभी तकनीकी संस्थानों को गाइडलाइन जारी कर दी है। यूनिवर्सिटी ने एमटेक कोर्स में प्रवेश के लिए काउंसिलिंग अपने स्तर से कराने की अनुमति दी है। ऐसे में संस्थान ऑफलाइन मोड में काउंसिलिंग की प्रक्रिया आयोजित कर सकते हैं।

हालांकि एकेटीयू ने स्पष्ट किया है कि संस्थानों में दाखिले के लिए पहले GATE परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवार को वरीयता दी जाएगी। प्राप्त खबरों के अनुसार सब्जी टेक्निकल संस्थान एमटेक में सीटें बच जाने पर अपने स्तर से प्रवेश परीक्षा (Entrance Exam) का आयोजन भी कर सकते हैं। दिए गए दिशा निर्देशों के अनुसार संस्थानों को अक्तूबर तक एमटेक में प्रवेश प्रक्रिया पूरी करनी होगी|

AKTU M.Tech Admission 2020 Guidelines Released

Counselling में इन डॉक्यूमेंट्स की आवश्यकता रहेगी

एकेटीयू लखनऊ में एमटेक में प्रवेश प्रर्किया के अंतर्गत counselling का आयोजन किया जायेगा। काउंसिलिंग के  दौरान छात्रों को 10वीं और 12वीं का अंक व प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज के दो फोटोग्राफ, ग्रेजुएट का अंक व प्रमाण पत्र, गेट, सीड, जीपैट का अर्ह प्रमाण पत्र, यूपी एसईई का प्रमाण पत्र, आधार कार्ड की फोटोकॉपी दस्तावेजों की जरूरत रहेगी

देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना मामलो के चलते फ़िलहाल केंद्र सरकार के दिशा-निर्देशानुसार 31 अगस्त तक सभी शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे। हालांकि उसके बाद भी खुलने के आसार कम ही है। इसी के चलते सभी यूनिवर्सिटी एवं कॉलेजों में इस वर्ष एडमिशन की प्रक्रिया देरी से आयोजित की जा रही है।

Leave a Comment