कोलकाता पश्चिम बंगाल के आशुतोष कॉलेज ने BA-English (Honours) का रिजल्ट वेबसाइट पर अपलोड किया गया | इस रिजल्ट की पहली सूची में फिल्म एक्ट्रेस सनी लियोनी (Sunny Leone) का नाम मेरिट लिस्ट में पहले स्थान पर है| आश्चर्य की बात है की रिजल्ट में एप्लीकेशन आईडी, रोल नंबर, क्लास और बोर्ड परीक्षा में प्राप्त अंकों की सूची भी अंकित है|
साथ ही दर्शाया गया है कि 12वीं की कक्षा में कुल मार्क्स (400) मिले हैं | जब इस बाबत कॉलेज के अधिकारियो से पूछा गया तो उनका कहना है की यह किसी के द्वारा की गयी महज एक शरारत है |
कॉलेज प्रशासन का कहना है की किसी शख्स द्वारा गलत नाम टाइप करने के बाद आवेदन को प्रस्तुत किया गया है इसके लिए प्रवेश विभाग को भी सूचित कर दिया है साथ ही इसे सुधारने का भी आदेश दे दिया है, हम इस घटना की जांच कर रहे हैं |
यह भी पढ़े->>