DTE, Maharashtra Diploma Admission 2020: इन तिथियों का रखें ध्यान

डायरेक्टरेट ऑफ टेक्निकल एजुकेशन, महाराष्ट्र (Directorate of Technical Education, Maharashtra ) के इंजीनियरिंग डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में दाखिले (Engineering Diploma courses Admission 2020) के लिए आज दिनांक 25 अगस्त को रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया का अंतिम दिन था। SSC और HSC के जो भी स्टूडेंट्स इस परीक्षा के लिए आवेदन करने के इच्छुक थे उन्होंने, आधिकारिक वेबसाइट posthscdiploma2020.dtemaharashtra.gov.in पर जाकर अपने आवेदन आज प्रस्तुत किये।

इस से पहले रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 10 अगस्त, 2020 से शुरू हुई थी। महाराष्ट्र में सामान्य वर्ग, जम्मू एंड कश्मीर, आरक्षित श्रेणी और लद्दाख प्रवासी उम्मीदवारों ने अपने आवेदन किये। आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद अब सभी छात्र प्रोविशनल मेरिट लिस्ट (Provisional Merit List) जारी किये जाने के इंतजार में है।  तकनीकी शिक्षा निदेशालय, महाराष्ट्र द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार, प्रवेश के लिए प्रोविजिनल मेरिट सूची 28 अगस्त, 2020 को जारी की जाएगी।

DTE Maharashtra Diploma Admission 2020 Merit List

Maharashtra Polytechinc Diploma Admission 2020

Organization Name Directorate of Technical Education, Maharashtra State
Courses name SSC Diploma,

HSC Diploma Technical Courses in Pharmacy,

SCT and HMCT

Academic Year 2020-21
Admission in Technical Courses
Application Mode Online
Application form Start Date 10th August 2020
Last date of Application Form 25th August 2020
Article Category Polytechnic Admission
Official web site www.dtemaharashtra.gov.in

DTE Maharashtra Diploma Admission 2020 इस दिन जारी होगी मेरिट लिस्ट

डायरेक्टरेट ऑफ टेक्निकल एजुकेशन, महाराष्ट्र द्वारा प्रोविजनल एवं फाइनल मेरिट लिस्ट जारी किये जाने की तिथियों की घोषणा कर दी गयी है।  प्रोविशनल मेरिट लिस्ट (Merit List) जारी होने के बाद निर्धारित तिथि तक अपने Objection दर्ज करा सकते है। जिसके बाद ही Final Merit List जारी की जाएगी।  मेरिट सूची जारी किये जाने का कार्यक्रम इस प्रकार रहेगा –

प्रोविजनिल मेरिट लिस्ट- 28 अगस्त 2020

मेरिट लिस्ट के खिलाफ आपत्ति- 29 अगस्त 2020

मेरिट लिस्ट के खिलाफ आपत्ति के लिए करेक्शन विंडो बंद- 31 अगस्त 2020

फाइनल मेरिट लिस्ट- 2 सितंबर 2020

यह है आधिकारिक वेबसाइट- https://posthscdiploma2020.dtemaharashtra.gov.in

Leave a Comment