SBI Wecare और LIC PMVVY से हर महीने प्राप्त कर सकते है पेंशन जानिये इनकी Interest Rates

अगर आप भी पेंशन योजना अथवा फिक्स्ड डिपाजिट स्कीम के बारे में ही जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो SBI के Wecare FD Scheme एवं LIC के PMVVY योजना के बारे में भी विचार कर सकते है भारतीय स्टेट बैंक ने अभी हाल ही में वरिष्ठ नागरिकों के लिए SBI Wecare स्कीम को लांच किया है। वहीँ हम आपको बता दें की भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC ) ने PMVVY (प्रधानमंत्री वय वंदना योजना) की ब्याज दर संशोधित की है|  यहां हम आपको दोनों ही निवेश विकल्प के बारे में बताने जा रहे है

एसबीआई वीकेयर एफडी योजना (SBI Wecare FD Scheme)

एसबीआई वीकेयर योजना 60 वर्ष से अधिक उम्र के  व्यक्तियों के लिए है।  फिलहल बैंक  इस योजना पर  6.2% दर से ब्याज दे रहा है। पर यहां आप यह ध्यान रखे की इस योजना पर ब्याज दर (Interest Rates) तो अच्छा हैं पर इसमें आपको कोई अतिरिक्ति टैक्स का लाभ नहीं मिल पाता हैं।

एसबीआई वीकेयर एफडी स्कीम (SBI Wecare FD Scheme) में कम से कम आपको 5 वर्ष के लिए निवेश करना अनिवार्य होगा जबकि निवेश (Investment) की अधिकतम सीमा 10 वर्ष की है  और यदि आप निश्चित समय से पहले अपने एफडी से पैसे निकाल लेते हैं तो भी आपको 5.8% की दर से ब्याज मिलेगा। योजना में निवेश की अंतिम तिथि 30 सितंबर तक बताई गयी है|

SBI Wecare & LIC PMVVY Scheme Interest Rates

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना (Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana )

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना (PMVVY) योजना का लाभ  60 वर्ष या उससे अधिक आयु के वरिष्ठ  नागरिक उठा सकते हैं। प्रधानमंत्री वय वंदना योजना (पीएमवीवीवाई) में ब्याज दर एसबीआई की सावधि जमा योजना से ज्यादा हैं । इस योजना में  वरिष्ठ नागिरकों को हर माह अधिकतम 9250 रुपये तक पेंशन राशि के रूप में मिल सकेंगे  यह  पेंशन योजना ऑफलाइन और ऑनलाइन मोड दोनों में उपलब्ध है। तथा आप इसे LIC India के माध्यम से भी खरीद सकते है पीएमवीवीवाई योजना में 10 वर्ष की अवधि पर 7.40 % प्रतिवर्ष देय मासिक ब्याज प्राप्त होगा|

 

यह भी पढ़े->>

SBI YONO कृषि पर अब KCC समीक्षा विकल्प

प्रधानमंत्री ने लांच की Health ID Card एवं नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन योजना

Leave a Comment